नई दिल्ली: सोशल मीडिया के दुरुपयोग का एक और मामला सामने आया है, जिसके तहत सिंगापुर से होटल मैनेजमेंट करके लौटे एक युवक ने एक स्कूली छात्रा को पहले तो सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी दोस्ती के जाल में फंसाया और फिर उसका शारीरिक शोषण करने के साथ-साथ उससे आर्थिक लाभ भी उठाया. इतना ही नहीं इस युवक ने स्कूली छात्रा पर उसके निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर इस कदर दबाव बनाया कि छात्रा अपनी मां के गहने चोरी करके इस आरोपी को देने पर मजबूर हो गई.
इतने पर भी इस आरोपी का पैसे का लालच शांत नहीं हुआ और वह अब छात्रा पर वेश्यावृत्ति करने का दबाव बनाने लगा. छात्रा ने किसी तरीके से सारी आपबीती अपने माता-पिता को सुनाई, जिसके बाद यह पूरा मामला पुलिस के सामने आया. फिलहाल द्वारका पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो करनाल का रहने वाला है. उसने 12वीं पास करने के बाद सिंगापुर से होटल मैनेजमेंट किया था. इन दिनों वह बेरोजगार है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपने डाटा को डिलीट भी कर दिया है.
क्या है मामला
द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने परिजनों के साथ द्वारका साउथ थाने आकर शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें उसने बताया कि एक युवक ने उससे सोशल मीडिया के माध्यम से पहले दोस्ती की और फिर परिवार की परेशानी का रोना रोकर पेटीएम के जरिए रुपए वसूलना शुरू कर दिया. उसने अपना नाम हिमांशु उर्फ हेमंत बताया था. दोनों जुलाई में द्वारका में मिले थे. इस दौरान युवक ने अपने मोबाइल से छात्रा की कुछ निजी फोटो भी ले ली.
उसने छात्रा को कोल्ड ड्रिंक पीने को दी थी, जिसके बाद वह अपनी सुधबुध खो बैठी थी. बाद में इन्हीं तस्वीरों को हथियार बना कर वह छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा. अपनी डिमांड पूरी करने के लिए उसने किशोरी से मां की ज्वेलरी चुराने के लिए भी कहा था. इतना ही नहीं वह छात्रा पर वेश्यावृत्ति करने का दबाव भी डाल रहा था और छात्रा को गन्दी गन्दी गाली भी देता था. मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने द्वारका साउथ थाने में एक्सटॉर्शन और पॉक्सो एक्ट जैसी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
टैक्नीकल सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने उसे करनाल, हरियाणा से पकड़ लिया. इसके पास से दो मोबाइल जब्त किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल अपराध में किया गया था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 12वीं पास करने के बाद उसने सिंगापुर से होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया था. वर्तमान में वह अभी कुछ नहीं कर रहा था. अब पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से आरोपी द्वारा डिलीट किए गए डाटा की रिकवरी का प्रयास कर रही है.
लाल किला हिंसा: पुलिस ने 45 और उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की, लेकिन मास्टरमाइंड अब भी पकड़ से बाहर