Delhi Crime News: सुभाष नगर इलाके में कार सवार दो भाइयों को गोली मारने के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन के नाम सलमान त्यागी, अदनान त्यागी और फैजल है. अदनान और फैजल को जहांगीरपुर, खुर्जा, यूपी से गिरफ्तार किया गया है. अदनान इस पूरी साजिश के रचयिता सलमान त्यागी का सगा भाई है. पुलिस ने मकोका के तहत तिहाड़ जेल में बंद चल रहे सलमान त्यागी को भी इस वारदात के सिलसिले में गिरफ्तार किया और उसे रिमांड पर लिया.
पुलिस का दावा है की सलमान त्यागी और अजय चौधरी के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है और कहीं न कहीं ये रंजिश तिहाड़ गांव पर वर्चस्व को लेकर है. इस मामले में दो आरोपी राजू और पारस पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उनकी गिरफ्तारी से ही ये खुलासा हो गया था की कि इस वारदात में सलमान त्यागी का हाथ है और उसी ने जेल के अंदर से इस पूरी साजिश रचा है और फिर उसको अंजाम तक पहुंचाया गया है.
क्या है रंजिश का कारण ?
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी घनश्याम बंसल के अनुसार सलमान त्यागी हरि नगर थाना क्षेत्र के तिहाड़ गांव में जबरन वसूली का धंधा चलाया करता था. उसका विवाद अजय चौधरी के चचेरे भाई बानिया से हो गया. उस विवाद के कुछ समय बाद ही वर्ष 2016 में सलमान त्यागी को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था और कुछ समय बाद उसके खिलाफ मकोका के तहत भी मामला दर्ज किया गया. सलमान त्यागी के मन में ये बात घर कर गई थी कि उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाने के पीछे अजय चौधरी का हाथ है. तभी से वह अजय चौधरी से बदला लेने की फिराक में था.
लंबे समय से रखी जा रही थी अशोक चौधरी पर नज़र
पुलिस के अनुसार सलमान त्यागी ने तिहाड़ जेल के अंदर रहते हुए अपने भाई अदनान और अन्य साथियों पारस और फैजल के साथ मिलकर अजय चौधरी और उसके भाई यशपाल उर्फ जस्सा चौधरी की हत्या की साजिश रची. इस साजिश में तिहाड़ गांव के ही राजू को भी शामिल किया गया और उसकी स्कूटी हमलावरों को उपलब्ध कराने के लिए कहा. अदनान और फैजल लंबे समय से अजय चौधरी और जस्सा चौधरी पर नजर लगाए हुए थे. इनकी रेकी करते आ रहे थे.
साजिश के तहत ही पारस भी कुछ दिन पहले ही 28 अप्रैल को तिहाड़ जेल से बाहर निकल कर आया था. 7 मई को भी आरोपी पारस, अदनान और फैजल अजय चौधरी और उसके भाई जस्सा की रेकी कर रहे थे. उस दिन दोनों (अजय चौधरी व जस्सा चौधरी) बगैर पीएसओ के थे. मौके को सही समझते हुए तीनों हमलावरों ने सुभाष नगर इलाके में अजय चौधरी और जस्सा चौधरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की ताकि दोनों की हत्या की जा सके. अजय चौधरी और जस्सा चौधरी को गोली तो लगी लेकिन दोनों बच गए. जस्सा चौधरी गोली लगने के बावजूद गाड़ी को चलाते हुए अस्पताल तक ले गए.
सलमान त्यागी जेल में चला रहा था फोन
पुलिस के अनुसार सलमान त्यागी तिहाड़ जेल में बंद रहते हुए भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. जब ये वारदात हुई तो उसके बाद पुलिस ने सीडीआर भी खंगालनी शुरू की. सलमान त्यागी लगभग 50 से ज्यादा लोगों से बातचीत कर रहा था. सीडीआर की मदद से इस मामले को सुलझाने में काफी लाभ हुआ है.