Delhi Crime: गुलदस्ता और इंवेलोप ने उड़ाई दिल्ली के शख्स की नींद, शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस, जानें पूरा मामला
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम समीर जोहरी है. समीर ने पूछताछ में बताया कि वह पीड़ित युवक का दोस्त है.
Delhi Crime News: दिल्ली के एक घर की दहलीज पर रखा था फूलों का गुलदस्ता और एक इंवेलोप. इंवेलोप को खोलते ही उस नौजवान के होश फाख्ता हो गए. आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार इस इंवेलोप में क्या रखा था और किसने रखा था गुलदस्ता और इंवेलोप ? आपको बता दें कि इंवेलोप में एक पेन ड्राइव रखी थी. साथ में एक चिट्ठी भी थी, जिसमे लिखा था कि पेन ड्राइव में आपकी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अश्लील वीडियो है. अगर 10 लाख रुपये का इंतज़ाम नहीं हुआ तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. पेन ड्राइव में वीडियो देखकर युवक की नींदें उड़ गईं. क्योंकि चिट्ठी में जो लिखा था वो सच था.
आखिर कौन था ब्लैकमेलर?
दिल्ली पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान ब्लैकमेलर ने पीड़ित को 10 लाख रुपये लेकर लक्ष्मीनगर इलाके के फ्लाईओवर के नीचे पहुंचने के लिए कहा. पुलिस ने फ्लाईओवर के नीचे ट्रैप लगाया और जब ब्लैकमेलर पैसों से भरा बैग उठाकर भागने की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस ने धावा बोल दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित का दोस्त ही निकला ब्लैकमेलर
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम समीर जोहरी है. समीर ने पूछताछ में बताया कि वह पीड़ित युवक का दोस्त है. साल 2020 में जब दोनों कनॉट प्लेस के एक कैफे में बैठे थे तब पीड़ित ने समीर जोहरी का लैपटॉप इस्तेमाल किया था. उस दौरान वह अपना ईमेल लॉगआउट करना भूल गया. जिसके बाद आरोपी समीर जोहरी ने उसके ड्राइव से कुछ वीडियो डाउनलोड कर लिए. आरोपी समीर ने पुलिस को बताया कि उसके ऊपर इन दिनों काफी कर्जा था और वह बेहद लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन था, इसी के चलते उसने अपने दोस्त को ब्लैकमेल करने की साजिश रची.
28 सितंबर को भगत सिंह की जयंती के मौके पर कांग्रेस में शामिल होंगे कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी