Delhi Crime: दिल्ली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर व्यापारियों ने LG को लिखी चिट्ठी, की ये मांग
Delhi LG VK Saxena: राजधानी दिल्ली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने दिल्ली के कारोबारियों की भी चिंता बढ़ा दी है, इस सिलसिले में व्यापारियों ने उपराज्यपाल से मिलने का समय मांगा है.
Delhi Crime Rate: राजधानी दिल्ली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने जहां एक तरफ दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के व्यापारियों में भी इसको लेकर खौफ का माहौल है. इसी मुद्दे पर व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है.
दिल्ली में हाल ही में हुई कुछ घटनाओं को लेकर व्यापारियों में सुरक्षा के मद्देनजर चिंता बढ़ गई है. शनिवार को प्रगति मैदान के पास चलते रोड़ पर चांदनी चौक के कारोबारी फर्म के साथ लूटपाट हुई और कुछ दिन पहले प्रसाद नगर में एक ज्वैलरी व्यापारी को लूट लिया गया था.
'एलजी विनय सक्सेना इस मुद्दे पर संज्ञान लें'
इन सब घटनाओं को देखते हुए व्यापारी चाहते हैं कि एलजी विनय सक्सेना इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस के साथ व्यापारियों की एक ज्वाइन मीटिंग बुलाएं जिसमें इन सभी मुद्दों को उजागर किया जाए और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए.
लूटपाट और चोरी की घटनाएं बढ़ीं
सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा, "दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और आए दिन लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं. खासतौर से कमला मार्केट, चावड़ी बाजार, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, सदर बाजार जैसे इलाकों में. पुरानी दिल्ली के बड़े बाजारों के आसपास पिछले दिनों लूटपाट और चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं."
'खुलेआम शराब पीते रहते हैं'
बृजेश गोयल ने आगे कहा, "बाजारों से सटे मेट्रो स्टेशन के आसपास अवैध और माफिया जैसे लोगों ने अवैध अतिक्रमण और कब्जा कर लिया है और वहां पर खुलेआम शराब पीते रहते हैं जिससे व्यापारियों और महिलाओं को विशेषकर रात के समय वहां से निकलते हुए डर लगता है."
ये भी पढ़ें: कमल हासन ने महिला बस ड्राइवर को गिफ्ट की कार, DMK सांसद से टिकट को लेकर हुए विवाद के बाद छोड़ी थी नौकरी