Delhi Crime: मंडावली इलाके में सुरेश नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी हेमा और पत्नी के प्रेमी सचिन को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सुरेश की हत्या को स्वाभाविक मौत का रंग देने का प्रयास किया गया था. पोस्टमार्टम के दौरान ये खुलासा हुआ कि सुरेश की मौत किसी बीमारी के चलते नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या की गई है.
उसका गला घोंटा गया है. साथ ही साथ उसके पेट में इस तरीके से चोट मारी गई है जिससे उसका लीवर फट गया. पुलिस ने जब तहकीकात की तो खुलासा हुआ कि सुरेश की पत्नी किसी से अनैतिक संबंध है और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है.
पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी अमृता गुगुलोथ के अनुसार 4 दिसंबर को सुरेश नामक एक व्यक्ति को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में लाया गया था. जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. साथ ही साथ इस मामले की जानकारी मंडावली थाने को दी गई. पूछताछ में सुरेश की पत्नी हेमा ने बताया कि सुरेश पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था, शायद इसी वजह से उसकी मौत हो गई.
शुरुआत में सुरेश के परिवार वालों ने भी किसी प्रकार का कोई शक नहीं जताया. लेकिन जब 7 दिसंबर को सुरेश के शव का पोस्टमार्टम किया गया तो ये पाया गया कि सुरेश के शरीर पर चोट के निशान हैं. गले पर भी निशान है और इसके अलावा उसके अंदरूनी चोट भी है. उसका लीवर फटा हुआ है. इससे ये स्पष्ट हुआ कि सुरेश की हत्या की गई है. उसका गला घोंटा गया है और साथ ही साथ उसे बुरी तरीके से मारा पीटा गया है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुलिस ने की पूछताछ
इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर से परिवार वालों से पूछताछ की. इस दौरान सुरेश के बेटे से इशारा मिला की हेमा का किसी युवक के साथ अनैतिक प्रेम संबंध चल रहा है. वह युवक भी वहां मौजूद था, जिसका नाम सचिन है. पुलिस ने जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सुरेश की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली.
दोनों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने पहले सुरेश को शराब पिलाई और फिर पर्दे और चुन्नी से उसका गला घोट दिया. साथ ही साथ उसकी गर्दन और शरीर पर तब तक लात मारते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के बीच पिछले 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.