Krishna Nagar Snatching: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि झपटमारी के दौरान गोली चलाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला दिल्ली के कृष्णा नगर थाना इलाके से सामने आया है, जहां पर बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से पहले झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया और फिर उनका विरोध करने आए एक युवक को गोली मार दी.


गनीमत रही कि गोली युवक के कंधे पर लगी. फिलहाल युवक का उपचार अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है.


बताया जा रहा है कि झपटमार बाइक पर सवार थे. सीसीटीवी फुटेज में तीनों झपटमार कैद हुए हैं. तीनों ने हेलमेट पहना हुआ था. पुलिस को एक बाइक का नंबर भी मिला है. फिलहाल इसका पता किया जा रहा है कि बाइक चोरी की थी या नहीं. युवक को गोली मारने की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस पहुंत गई, मौके पर शाहदरा जिले के डीसीपी रोहित मीणा भी मौके का मुआयना करने पहुंचे.


क्या है मामला 


दरअसल, रविवार दोपहर 3 बजे कृष्णा नगर के विजय चौक के नजदीक इस वारदात को अंजाम दिया गया. एक महिला ई रिक्शा पर सवार होकर जा रही थी, तभी बाइक सवार झपटमारों ने महिला के साथ झपटमारी करते हुए उसका पर्स छीन लिया और फिर बाइक से यू टर्न लेकर सड़क की दूसरी तरफ से भागने लगे. तभी स्कूटी पर सवार एक युवक विपरीत दिशा से उनके सामने आया. उसने झपटमारों को रोकने का प्रयास किया. तभी एक झपटमार ने उस पर गोली चला दी.


ड्राइवर नौकरी करता है युवक


गोली युवक के कंधे पर लगी, जिसके बाद तीनों झपटमार फरार हो गए. घायल युवक का नाम जसविंदर उर्फ जस्सी सिंह है, जो कृष्णा नगर इलाके का ही रहने वाला है. जस्सी सिंह जुगल अरोड़ा नामक व्यक्ति के यहां बतौर ड्राइवर नौकरी करता है. जुगल अरोड़ा नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रह चुके हैं.


जिस जगह पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है, उसके नजदीकी एक ईटिंग जॉइंट है. वहां काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि यह पूरी घटना उसकी आंखों के सामने हुई. उसने बताया कि सड़क के उस पार ई रिक्शा पर सवार महिला जब मेन रोड पर आई तो अचानक से बाइक सवार बदमाशों ने उसके साथ झपटमारी की, जब झपटमार फरार होने लगे तो स्कूटी सवार एक युवक ने उनको रोकने का प्रयास किया और तभी झपटमारों ने उस पर गोली चला दी.


महिला ने नहीं करवाई कंप्लेंट


वहीं, जुगल अरोड़ा का कहना है कि जस्सी दोपहर को 3 बजे के आसपास उनकी शॉप से बाहर निकला ही था कि तभी घटना हो गई. उनको फोन आया कि जस्सी को गोली मार दी है. इसके बाद हम लोग पहले उसे नजदीकी नर्सिंग होम ले गए, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.


जस्सी खुद को बचाने के प्रयास में नीचे को झुक गया और गोली उसके कंधे पर लगी. इस घटना के बाद महिला इतनी डर गई कि उसने पुलिस को कंप्लेंट तक नहीं कराई और वहीं से चली गई. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. उनका कहना है कि कुछ सुराग हमारे हाथ में है और हम आरोपियों को पकड़ लेंगे.


घटना पर शाहदरा जिले के डीसीपी रोहित मीणा का कहना है कि घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: BrahMos Missile: भारतीय नौसेना ने स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल का किया सफल परीक्षण, आत्मनिर्भर भारत की ओर सेना ने बढ़ाया एक और कदम