दिल्लीः सफदरजंग एनक्लेव में बदमाशों ने घर में घुसकर की बुजुर्ग महिला की हत्या, लूटपाट को दिया अंजाम
सफरदजंग एन्क्लेव में बुजुर्ग दंपति अकेले रहते थे और दोनों की उम्र 90 साल थी. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने बुजुर्ग पुरुष के हाथों को मोबाइल चार्जक की तार से बांधकर हत्या और लूटपाट को अंजाम दिया.
नई दिल्ली: दिल्ली में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन लूट और स्नैचिंग की वारदातें हो रही हैं. बदमाश मस्त और पुलिस पस्त नज़र आ रही है. शनिवार रात भी पॉश सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी और लूटपाट कर फरार हो गए.
सफदरजंग एन्क्लेव के A1/252 नंबर मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बीआर चावला अपनी पत्नी कांता चावला के साथ रहते थे. दोनों की उम्र करीब 90 साल थी. इनके बेटे और परिवार विदेश में रहते हैं.
विरोध करने पर महिला की हत्या
रात करीब 8 बजे बीआर चावला अपने पड़ोसियों के पास पहुंचे और बताया कि घर मे लूटपाट हो गयी. पड़ोसी जब घर में पहुंचे तो फ्लोर पर कांता चावला की लाश पड़ी थी और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने बीआर चावला के हाथ मोबाइल चार्जर की तार से बांध दिए थे और विरोध करने पर कांता चावला की गला रेतकर हत्या कर दी.
शुरुआती जांच मे शक घर के सिक्योरिटी गार्ड पर ही है जिसे कुछ दिनों पहले ही रखा गया था. आस-पास के सीसीटीवी कैमरे में भी पुलिस को घर के गार्ड के साथ 2 संदिग्ध नज़र आए हैं. फिलहाल पुलिस की 2 टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं.
पुलिस का "रोको टोको" अभियान हो रहा फेल! दिल्ली में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन लूट और स्नैचिंग की दर्जनों वारदातें हो रही हैं और इसी पर काबू पाने के लिए पुलिस ने "रोको टोको" अभियान भी शुरू किया हुआ है. इसके बावजूद बदमाशों के हौसले बेहद बुलंद है, जो किसी भी वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में भी धड़ल्ले से मादक पदार्थों की तस्करी जारी, 200 किलो गांजे के साथ दो लोग गिरफ्तार
सावधान! आज से भारत पर साइबर अटैक कर सकता है चीन, आपके पास इस नाम से आ सकता ई-मेल