नई दिल्ली: राजधानी में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 68 और जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी जवान पूर्वी दिल्ली में एक बटालियन के कैंप से जुड़े हैं. दो हफ्तों में इस बटालियन में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 122 हो गई है और सीआरपीएफ में कोविड-19 के मामलों की संख्या 127 है, जिनमें से 1 जवान ठीक हो चुका है और 1 की मौत हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक, करीब 100 सीआरपीएफ जवानों की टेस्टिंग के रिजल्ट आने बाकी हैं.


शुक्रवार को सीआरपीएफ के 12 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सभी 12 संक्रमित जवान पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन के हैं. बटालियन के बेस कैंप से कुछ किलोमीटर दूर मंडावली में दिल्ली सरकार के एक केंद्र में इनको क्वांरटीन में रखा गया है. इससे पहले, 117 सीआरपीएफ जवानों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मिली थी.


अर्धसैनिक बल के 55 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर की मौत


रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 194वीं बटालियन के सीआरपीएफ का एक जवान इस महीने की शुरुआत में अहमदाबाद में कोरोना पॉजिटिव निकला था. अर्धसैनिक बल के 55 वर्षीय एक सब-इंस्पेक्टर ने मंगलवार को कोरोना के कारण दम तोड़ दिया.


कोरोना जांच से गुजरे 89 कर्मियों में से कुल छह गुरुवार को पॉजिटिव पाए गए. मंगलवार को 12 अन्य जवानों को कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया. 26 अप्रैल को पंद्रह सीआरपीएफ जवान पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें एक सहायक सब-इंस्पेक्टर और चार हेड कांस्टेबल उसी बटालियन के हैं, जिसके नौ जवान 24 अप्रैल को कोरोना वायरस पॉजिटिव पॉजिटिव पाए गए थे.


दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस से कुल 3738 लोगों के संक्रमित होने के साथ 61 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अब 2510 एक्टिव केस हैं.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली: तब्लीगी जमात मामले की जांच कर रही टीम के दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित


कोरोना वायरस: सिर्फ एक क्लिक में देखें देश के सभी राज्यों की Red, Orange और Green जोन लिस्ट