नई दिल्ली: दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) हेडक्वार्टर को बंद कर दिया गया है. एक ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ये कदम उठाया गया है. खबर ये है कि सेनेटाइजेशन पूरा होने तक सीआरपीएफ हेडक्वार्टर बंद रहेगा.


बताया जा रहा है कि इमारत में काम कर रहे अधिकारियों को रविवार से परिसर के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मुख्यालय की इमारत में कर्मचारी के संपर्क में आए सभी कर्मियों की पहचान करने की कवायद शुरू कर दी गई है. सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा अर्द्धसैन्य बल है.


बता दें कि अर्द्धसैन्य बल सीआरपीएफ के 136 और बीएसएफ के 17 जवान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सीआरपीएफ के 135 जवान राष्ट्रीय राजधानी के मयूर विहार फेस-3 इलाके में स्थित अर्द्धसैन्य बल की 31वीं बटालियन के हैं जबकि एक जवान दिल्ली में बल की 246वीं बटालियन का है.


31वीं बटालियन का परिसर सील


पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले बड़ी संख्या में सामने आने के बाद 31वीं बटालियन के परिसर को सील कर दिया गया है. इस सप्ताह की शुरुआत में 55 वर्षीय एक उपनिरीक्षक की संक्रमण के कारण मौत हो गई. इस इकाई से कुल 480 नमूने लिए गए थे, जिनमें से 458 की रिपोर्ट आ चुकी है और 22 का इंतजार किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-


In Pics: कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में सेना की सलामी, देखिए फ्लाई पास्ट की रोमांचक तस्वीरें