Fake E Commerce: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट (Fake E Commerce Website) बनाकर ठगी करने वाले सिंडिकेट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साइबर सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ठगी करने वाले दो लोगों को पकड़ा उनके नाम रवि अरोड़ा और दिनेश शर्मा है.  यह दोनों फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर अब तक सैकड़ों लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप और 10 क्रेडिट कार्ड बरामद किए है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने मशहूर ब्रांड की कंपनियों के नाम से फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाई हुई थी.


पुलिस ने बताया कि aggarwalandsons.co.in, hindsolution.co.in, bansaltraders.com, sunsolar.com नाम की फर्जी ई- कॉमर्स वेबसाइट बनाई हुई थी. शिकायकर्ता ने एयर कंडीशनर खरीदने के लिए गूगल पर सर्च किया तो उसे aggarwalandsons.co.in  फेक ई-कॉमर्स साइट नजर आई. इस साइट का नाम एक बड़े ब्रांड से बिल्कुल मिलता जुलता था. पीड़ित ने तुरंत डिजिटल वॉलेट के जरिए AC के लिए करीब 30 हजार रुपये की पेमेंट कर दी, लेकिन तय दिनों मेंं एयर कंडीशनर नही आया और वेबसाइट पर मौजूद मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ हो गया.


इसके बाद शख्स ने परेशान होकर दिल्ली पुलिस में शिकायत की. इसके बाद जब साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू की तो उसे इसी तरह से ठगी करने के नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर 32 मामले और नजर आए, पुलिस ने सभी मामलों मेंं जांच शुरू कर दी. टेक्निकल एनालिसिस के बाद दिल्ली और हिमाचल प्रदेश मेंं छापेमारी करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस के मुताबिक यह दोनों अब तक इस तरह से करीब 60 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं. 


यह भी पढ़ें-


Delhi Police ने किया बड़े लोन ऐप घोटाले का पर्दाफाश, लखनऊ कॉल सेंटर के जरिए चीन भेजे गए 500 करोड़, 22 भारतीय गिरफ्तार


Double Murder in Delhi: राजधानी दिल्ली में डबल मर्डर से हड़कंप, जेजे कॉलोनी में नकाबपोश बदमाशों की फायरिंग में दो लोगों की मौत