दिल्लीः डब्बू बिट्टू गैंग का सरगना गिरफ्तार, 46 मामले दर्ज है डब्बू के ऊपर
दिल्ली पुलिस ने डब्बू बिट्टू गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. डब्बू बिट्टू को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयास कर रही थी. डब्बू के ऊपर 46 मामले दर्ज हैं.
दिल्ली पुलिस ने कुख्यात डब्बू बिट्टू गैंग के सरगना चरणजीत उर्फ डब्बू को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों पर मकोका लगाया हुआ है. पिछले 2 साल से चरणजीत उर्फ डब्बू हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद था. कोरोना महामारी के चलते ये गैंगस्टर जेल से बाहर पैरोल पर बाहर आया था. लेकिन डब्बू पैरोल जंप कर फरार हो गया ओर फिर वापिस अपना गैंग चलाने लगा. जेल से आने के बाद ये अपने राइवलरी गैंग को निपटाने में लगा था जिससे एक बार फिर ये अपनी इलाके में दहशत कायम कर सके.
मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पैरोल जंप करने के बाद पुलिस लगातार डब्बू और बिट्टू दोनों की तलाश कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों दिल्ली के मौजपुर इलाके में अपने अपने परिवार से मिलने के लिए पहुंचेंगे. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाया और फिर चरणजीत उर्फ डब्बू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को चरणजीत के पास से एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं.सूत्रों का कहना है ट्रैप के दौरान बिट्टू किसी तरह भागने में कामयाब हो गया.
डब्बू कि गिरफ्तारी से रूकेगा दिल्ली में चल रहा गैंगवार
दिल्ली पुलिस के मुताबिक डब्बू बिट्टू गैंग बेहद डेसपरेट गैंग है. इनके ऊपर 46 मुकदमे दर्ज है. पुलिस ने इस गैंग पर मकोका भी लगाया हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डब्बू की गिरफ्तारी से उत्तर पूर्वी दिल्ली में चल रहे गैंगवार पर लगाम लग सकेगी. दिल्ली से वरुण जैन की रिपोर्ट.
दिल्लीः आदर्श नगर में झपटमारी का विरोध करने पर महिला की चाकू मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई घटना