(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली: कोरोना पर हुई DDMA की बैठक, नियमों में सख्ती बरकरार रखने पर दिया जोर
दिल्ली में कोरोना की स्तिथि को लेकर दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट (DDMA) की बैठक हुई. उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य अधिकरी शामिल हुए.
सोमवार को दिल्ली में कोरोना की स्तिथि को लेकर दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट (DDMA) की बैठक हुई. दिल्ली के उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, दिल्ली के मुख्य सचिव और एम्स के डायरेक्टर समेत अन्य अधिकरी शामिल हुए.
बैठक में विशेषज्ञों ने कोरोना को काबू में रखने के लिए क्लस्टर सर्विलांस, टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेंसिंगऔर कोविड गाइडलाइन्स के मुताबिक व्यवहार रखने पर जोर दिया. इसके साथ ही दिल्ली में RTPCR टेस्ट की मौजूदा दर को बरकरार रखने की भी सलाह दी ताकि संक्रमण के दोबारा तेजी से फैलने की संभावना को कम किया जा सके.
वैक्सीनेशन कवरेज को बढ़ाने के लिये जरूरी कदम उठाये जायें
टेस्टिंग के साथ ही वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने की बात की गई. स्वास्थ्य विभाग को ये भी निर्देश दिया गया है कि वैक्सीनेशन कवरेज को बढ़ाने के लिये जरूरी कदम उठाये जायें और लोगों को जागरूक करने के लिए आईईसी कैम्पेन चलाये जायें. साथ ही DDMA की बैठक में महाराष्ट्र समेत देश के कई अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर फैसला लिया गया कि राजधानी दिल्ली में परिवहन व्यवस्था और कोरोना नियमों की सख़्ती अभी जारी रहेगी. बसों में खड़े होकर सफर करने की अनुमति और मेट्रो में बैठने की क्षमता बढ़ाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया गया है.
बसों में खड़े होकर सफर करने अनुमति नहीं दी गई
दिल्ली में फिलहाल बसों में जितनी सीट हैं उतनी ही सीट पर बैठकर ही सफर करने की अनुमति है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बसों में खड़े होकर सफर करने अनुमति नही दी गई है. वहीं दिल्ली मेट्रो में भी एक सीट को छोड़कर बैठने की अनुमति है. दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 128 नए मामले दर्ज हुए हैं वहीं एक्टिव मरीज़ो की संख्या घटकर 1041 हो गयी है. दिल्ली में पिछले 24 घन्टे में 1 मौत का मामला दर्ज हुआ है जबकि 157 मरीज़ ठीक भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें.
हेल्थ वेबिनार में PM Modi बोले-'हेल्थ सेक्टर को हमने जितना बजट आवंटित किया वो अभूतपूर्व है'