Delhi-Dehradun Expressway Starting Date: अगर आप दिल्ली से देहरादून आना-जाना करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब जल्द ही आप सड़क के रास्ते सिर्फ 2.5 घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंच सकेंगे. दरअसल, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को जनवरी 2025 में शुरू करने का दावा किया जा रहा है.


अगर यह एक्सप्रेसवे खुल जाता है तो न सिर्फ दिल्ली से देहरादून जाना आसान होगा, बल्कि सहारनपुर और बागपत जाने में भी काफी कम समय लगेगा. यहां हम आपको बताएंगे इस एक्सप्रेसवे से जुड़ी कुछ खास बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे.


इस एक्सप्रेसवे में क्या है खास



  • अभी तक सड़क के रास्ते दिल्ली से देहरादून जाने में 5-6 घंटे लगते हैं, लेकिन इस एक्सप्रसवे के जरिये सिर्प 2.5 घंटे में आप देहरादून तक पहुंच सकेंगे.

  • इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 210 किलोमीटर है. यह दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होता है और देहरादून पर जाकर खत्म होता है.

  • यह एक्सप्रेसवे तीन राज्यों (दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड) से होकर जा रहा है. यह बागपत, बड़ौत, शामली और सहारनपुर तक भी दिल्ली की कनेक्टिविटी आसान करेगा.

  • इस एक्सप्रेसवे का काफी हिस्सा एलिवेटेड है तो कुछ ऑन रोड है, जबकि कुछ किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड या टनल के जरिये है.

  • सबसे आकर्षण का केंद्र देहरादून में बना हिस्सा है. यहां राजाजी नेशनल पार्क के पास 12 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड बना गया है ताकि जानवर सुरक्षित रहें. इसी हिस्से में 2.3 किलोमीटर हिस्सा जो पार्क के अंदर से गुजर रहा है, टनल के जरिये निकाला गया है, ताकि जानवरों की वजह से ट्रैफिक बाधित न हो.

  • यह एक्सप्रेसवे दिल्ली और देहरादून के बीच की 280 किमी दूरी को घटाकर 210 किमी करेगा.

  • इस एक्सप्रेसवे पर 60 अंडरपास भी बनाए गए हैं. इसके अलावा कई इंटरचेंज पॉइंट भी इस पर मिलेंगे.

  • यह एक्सप्रसवे कई दूसरे बड़े हाइवे और एक्सप्रसवे को भी कनेक्ट करेगा. ईस्टर्न पेरिफेरल और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को यह कनेक्ट कर रहा है.

  • यह एक्सप्रेसवे छह लेन का है, जिन्हें आठ लेन तक विस्तारित किया जा सकता है, इसमें सर्विस रोड का भी प्रावधान है।

  • इस पर आपको अत्याधुनिक टोल प्लाजा का अनुभव मिलेगा.

  • वाहनों की निगरानी और प्रबंधन के लिए स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था होगी.

  • यात्रियों की सुविधा के लिए फूड कोर्ट, फ्यूल स्टेशन और पार्किंग सुविधाओं वाले नियोजित रेस्ट एरिया बनाया गया है.


ये भी पढ़ें


 लागत निकालने या मोटी कमाई के लिए बनाए जा रहे हैं भारत में टोल प्लाजा?