नई दिल्ली: कश्मीरी पंडितों के डेलीगेशन ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. अमित शाह ने भरोसा दिलाया कि उन्हें उनके जिले में पूरी सुरक्षा के साथ बसाया जाएगा. डेलीगेशन के सदस्यों ने कहा कि सरकार निवेश के लिए शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए आतंकवाद को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.


आर्टिकल 370 और 35ए खत्म करने के लिए कश्मीरी पंडितों ने अमित शाह का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मीटिंग सफल रही. उन्होंने कश्मीरि पंडितों के लिए जॉब की उम्र सीमा 50 साल किए जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी मंदिरों का पुनर्उद्धार किया जाएगा. सरकार वहां संपत्तियों को वापस लाने में मदद करेगी. इस डेलीगेशन में ताज टीकू, उत्पल कौल, सुरिंदर कौल, संजय गंजू और परीक्षित कौल शामिल थे.


बता दें कि मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने का फैसला लिया. गौरतलब है कि कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का मुद्दा बीजेपी का कोर मुद्दा रहा है. 370 हटाए जाने के बाद सरकार इस दिशा में काम कर रही है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीरी पंडित एक बार फिर कश्मीर जाना चाहते हैं और वहां दोबारा से बसना चाहते हैं.