दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
दिल्ली में चल रही गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर पुलिस कुछ रास्तों पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. परेड की रिहर्सल के चलते 4 दिनों तक इन रास्तों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. ऐसे में अगर आप इसके आसपास के रास्ते इस्तेमाल करते हैं तो आज सावधान रहें. नहीं तो ट्रैफिक में फंस जाएंगे.
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल से पहले दिल्ली पुलिस ने यातायात व्यवस्थाओं और प्रतिबंधों को लेकर एवाइजरी जारी की है. गणतंत्र दिवस, 2020 के परेड रिहर्सल आज 17, 18, 20 और 21 जनवरी को विजय चौक से होते हुए इंडिया गेट तक राजपथ पर आयोजित होंगे. राजपथ पर परेड की निर्बाध आवाजाही को सुगम बनाने के लिये रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक यातायात पर प्रतिबंध होगा. विजय चौक से इंडिया गेट तक भी राजपथ यातायात के लिए बंद रहेगा.
17, 18, 20 और 21 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की फुल रिहर्सल राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक होगी. जिसके चलते राजपथ सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा. वहीं रफी मार्ग, जनपथ व मान सिंह रोड के क्रॉसिंग पर भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा. यह जानकारी देते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) एनएस बुंदेला ने लोगों से अपील की है कि रिहर्सल के दौरान राजपथ व इंडिया गेट की तरफ जाने से बचें.
उत्तर से दक्षिण की तरफ जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट व रिंग रोड होकर जा सकते हैं. वहीं अरविंदो चौक से लेफ्ट टर्न लेकर सफदरजंग रोड, कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मटर टेरेसा क्रिसेंट गोल चक्कर, राममनोहर लोहिया अस्पताल, बाबा खड़क सिंह मार्ग से होकर जा सकते हैं. पृथ्वीराज रोड, साउथ एंड रोड, सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड होकर आगे जा सकते हैं.
पूर्व से पश्चिम आने-जाने के लिए रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, एस. भारती मार्ग, साउथ एंड रोड, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड, अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, सिमॉन बुलेवर्ड मार्ग व अपर रिज रोड रूट ले सकते हैं. इसके अलावा, रिंग रोड, भैंरो रोड, मथुरा रोड, लोदी रोड, अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, तीन मूर्ति मार्ग, मदर टेरेसा क्रेसेंट मार्ग, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड व रिंग रोड रूट लिया जा सकता है. तीसरा रास्ता रिंग रोड, बुलेवर्ड मार्ग, बर्फखाना चौक, रानी झांसी रोड, फैज रोड व देशबंघु गुप्ता रोड आदि होकर जा सकते हैं. उत्तरी दिल्ली की तरफ से झंडेवालान होकर रानी झांसी रोड, देशबंधु गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पुल बंगस होकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा सकते हैं.
नॉर्थ और साउथ ब्लॉक से आने वाले लोग दक्षिण से आने वाले लोग साउथ एवेन्यू, दाराशिकोह रोड, हुकमीमाई रोड, साउथ सुनकेन रोड व राष्ट्रपति भवन होकर साउथ व नॉर्थ ब्लॉक जा सकते हैं. उत्तरी ओर से लोग ब्रस्सी एवेन्यू, नॉर्थ सुनकेन रोड होकर नॉर्थ व साउथ ब्लॉक जा सकते हैं. इस दौरान लोगों से सहयोग की भी अपील की गई है.
एडवाइजरी के मुताबिक नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली अन्य बसों को सरदार पटेल मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, ऊपरी रिज रोड, शंकर रोड और पार्क स्ट्रीट/मंदिर मार्ग होते हुए जाने की सलाह दी गई है. इन सड़कों का इस्तेमाल करें...
रिंग रोड होते हुए राजघाट जाना है तो उत्तरी और दक्षिणी कॉरिडोर वाला रिंग रोड आश्रम चौक सराय काले खां आईपी फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं
मंदिर मार्ग जाना है तो यात्री मदरसा लोधी रोड टी-प्वाइंट होते हुए अरबिंदो मार्ग एम्स चौक रिंग रोड-धौला कुआं और शंकर रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं
एम्स चौक जाना है तो मंदिर मार्ग होते हुए रिंग रोड-धौला कुआं से जा सकते हैं
रिंग रोड-आईएसबीटी जाना है तो चंदगी राम अखाड़ा होते हुए आईपी कॉलेज और आजादपुर और पंजाबी बाग होते हुए मॉल रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं
गणतंत्र दिवस से पहले और बढ़ी भारत की ताकत, सूरत में रक्षा मंत्री ने दिखाई K-9 वज्र तोप को हरी झंडी
दविंदर सिंह मामला: अब CISF को सौंपी जाएगी श्रीनगर और जम्मू एयरपोर्ट की सुरक्षा