Delhi Demolition: दिल्ली के रोहिणी इलाके में आज अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, MCD ने मांगे 400 पुलिसकर्मी
Delhi Demolition: दिल्ली के रोहिणी इलाके में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए NDMC ने पुलिस को चिट्ठी लिखकर 400 पुलिस जवानों की मांग की है.
Delhi Demolition: दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई लगातार जारी है. आज दिल्ली के रोहिणी इलाके में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए NDMC ने पुलिस को चिट्ठी लिखकर 400 पुलिस जवानों की मांग की है. वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में भी कार्रवाई के लिए पुलिस से अतिरिक्त सुरक्षा और उचित संख्या में स्टाफ की मांग की है.
बता दें, आज रोहिणी मेट्रो स्टेशन और समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन के बीच फैले अतिक्रमण को हटाया जाएगा. इसके साथ ही नरेला ज़ोन में अवैध निर्माण के साथ-साथ अवैध मीट शॉप्स पर भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही प्रेमनगर, करोल बाग ज़ोन में भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में खाड़ा कॉलोनी और आसपास के इलाकों में अवैध कब्जों पर कार्रवाई होगी.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) और उत्तरी दिल्ली नगर निगम आज यानी 13 मई को इन इलाकों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाएगी...
1. पश्चिम क्षेत्र
ख्याला रोड, श्याम नगर, विष्णु गार्डन (वार्ड नंबर 7 एस)
सुभाष नगर और आसपास के क्षेत्र (वार्ड नंबर 9एस)
2. नजफगढ़ जोन
गोयला डेयरी और उसके आसपास के क्षेत्र (वार्ड नंबर 39 एस)
उत्तरी दिल्ली नगर निगम
• समयपुर बदली मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन तक अतिक्रमण हटाएगी. इसके लिए पुलिस फोर्स की मांग की है.
• जेजे कॉलोनी, बवाना में
• करोल बाग जोन के गली नंबर 6, प्रेम नगर
अमानतुल्लाह गिरफ्तार
दिल्ली में अतिक्रमण हटाने में रुकावट डालने के आरोप में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान समेत 5 गिरफ्तार किए गए हैं. इन पर एमसीडी की कार्रवाई के दौरान बाधा डालने और दंगा करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक पहले इन्हें हिरासत में लिया गया और अब पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल, दिल्ली के मदनपुर इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने एमसीडी की टीम पर पथराव हुआ था और काफी हंगामा भी किया गया. इस भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था. इस दौरान अमानतुल्लाह भी मौके पर मौजूद थे जिन पर अब सरकारी कामों में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अमानतुल्लाह के साथ 4 और लोगों के खिलाफ इन धाराओं में गिरफ्तारी हुई है.
लाठाचार्ज असंवैधानिक- अमानतुल्लाह
बता दें, अमानतुल्लाह को जब हिरासत में लिया तो उन्होंने ट्वीट कर पुलिस के लाठीचार्ज को असंवैधानिक बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बीजेपी क 'बुलडोज़रतंत्र' का विरोध कर रही जनता पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज पूरी तरह असंवैधानिक है. हम बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हैं.' उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं जनता की आवाज़ हमेशा उठाता रहूंगा फिर चाहे इसके लिए मुझे जेल क्यों ना जाना पड़ें.'
यह भी पढ़ें.
Jammu Kashmir: बडगाम में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को ऑफिस में घुसकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत