Delhi Demolition: BJP कर रही वसूली, 63 लाख घरों को तोड़ने का बनाया प्लान, बुलडोजर एक्शन पर बोले डिप्टी सीएम सिसोदिया
Manish Sisodia PC Highlights: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर मिशन बुलडोजर से वसूली के प्लान का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है.
Manish Sisodia PC Highlights: राजधानी दिल्ली (Delhi) में एमसीडी (MCD) का बुलडोजर अलग-अलग इलाकों में दौड़ रहा है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पिछले पांच दिनों में दक्षिणी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कई इलाकों में बुलडोजर चलाए गए हैं. इस बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर मिशन बुलडोजर से वसूली के प्लान का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है.
मनीष सिसोदिया ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बीजेपी का दिल्ली में बुलडोज़र से वसूली का प्लान है. उन्होने कहा, 'मैंने गृह मंत्री को चिठ्ठी लिखी है. दिल्ली में 63 लाख घरों पर बुलडोज़र चलने का बीजेपी प्लान बना चुकी है. हम इसका विरोध करते हैं और हम आम लोगों के साथ हैं.
Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/NLZjHxb8tD
— Manish Sisodia (@msisodia) May 13, 2022
बुलडोजर से वसूली पर बड़ा खुलासा
सिसोदिया ने आगे कहा, 'आज दिल्ली में बुलडोजर से वसूली पर मैं बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं कि इसके जरिए कैसे BJP बुलडोजर से वसूली के जरिए दिल्ली को तहस नहस कर रही है. इसपर मैंने गृह मंत्री को चिट्ठी लिखी है. दिल्ली में 63 लाख घरों पर BJP ने बुलडोजर चलाने की तैयारी की है. इनमें से 60 लाख घर कच्ची कॉलोनियों के हैं. इन एक एक घरों को BJP तोड़ेगी. इसके अलावा अगर किसी ने बालकनी बढ़ा रखी है, ऐसे 3 लाख मकानों को तोड़ने का BJP का प्लान है. यह देशभर में अबतक की सबसे बड़ी तबाही होगी. अगर 70 फीसदी आबादी पर बुलडोजर चला दोगे, तो यह सबसे बड़ी तबाही होगी. AAP इसका विरोध कर रही है.
MCD का कार्यकाल खत्म
सिसोदिया ने आगे कहा कि MCD का कार्यकाल खत्म हो चुका है लेकिन फिर भी वह वसूली कर रहे हैं. हम इनके बुलडोजर को रोकेंगे भले इसके लिए जेल जाना पड़े. उन्होंने कहा कि AAP का एक एक कार्यकर्ता इस बुलडोजर एक्शन के खिलाफ है. BJP की पूरी हरकत का AAP विरोध करती है इसे कैसे भी सहेंगे नहीं.
ये भी पढ़ें: