Delhi Demolition: '63 लाख लोगों के घरों पर चलेगा बुलडोजर...' अतिक्रमण कार्रवाई पर भड़के सीएम केजरीवाल, बताया आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस
दिल्ली में चल रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 63 लाख लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा और ये आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा.
![Delhi Demolition: '63 लाख लोगों के घरों पर चलेगा बुलडोजर...' अतिक्रमण कार्रवाई पर भड़के सीएम केजरीवाल, बताया आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस Delhi Demolition On encroachment action CM Arvind Kejriwal said bulldozers will run on the homes of 63 lakh people this will be the biggest demolition of independent India Delhi Demolition: '63 लाख लोगों के घरों पर चलेगा बुलडोजर...' अतिक्रमण कार्रवाई पर भड़के सीएम केजरीवाल, बताया आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/986b8445b50dd989841511b3656ca3d0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली में चल रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. सीएम ने कहा, हम अतिक्रमण के खिलाफ हैं. गैरकानूनी तरीके से घर तोड़े जा रहे हैं. सीएम ने कहा, 63 लाख लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा और ये आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा.
सीएम ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि, चुनाव के पहले बीजेपी ने कहा था कि कच्ची कॉलोनियों के लोगों को मालिकाना हक दिलाया जाएगा. जहां झुग्गी होगी वहीं मकान बनाए जाएंगे. वहीं अब चुनाव के बाद ये सब तोड़ने के लिए आ गए. उन्होंने कहा कि हम अतिक्रमण के खिलाफ हैं. हम नहीं चाहते कि अतिक्रमण हो लेकिन 63 लाख लोगों के घर उजाड़ देना उनकी जिंदगी बर्बाद कर देना इसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा.
क्या इनके पास इतना नैतिक पॉवर है? - अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 15 साल से नगर निगम में बीजेपी का राज रहा इस दौरान उन्होंने खुद गैरकानूनी ढंग से कई बिल्डिंग बनवाईं. अब जब 18 तारीक को इनका कार्यकाल पूरा होने जा रहा है तो क्या इनके पास नैतिक पॉवर है कि ये इतना बड़ा निर्णय लें? आप चुनाव कराइये.. चुनाव में पूरी दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के ही हक में रहेगी. सीएम ने कहा कि हम दिल्ली के जनता को भरोसा दिलाते हैं कि हम अतिक्रमण और अवैध रूप से बनी बिल्डिंगों का हम समाधान निकालेंगे.
यह भी पढ़ें.
Bilawal on Imran: इमरान खान पर बिलावल भुट्टो ने निकाली भड़ास, कहा- आपके खिलाफ व्हाइट हाउस में नहीं बिलावल हाउस में रची गई साजिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)