Delhi Dengue Case: दिल्ली में डेंगू का कहर, SDMC ने चलाया फॉगिंग अभियान
दिल्ली में एसडीएमसी ने डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए फॉगिंग अभियान चलाया है. दिल्ली में डेंगू के 723 मामले दर्ज हो गए हैं.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं जिसको देखते हुए साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (SDMC) ने बीती दिन फॉगिंग अभियान चलाया.
मिली जानकारी के मुताबिक एसडीएमसी ने सागरपुर पश्चिम क्षेत्र में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए फॉगिंग अभियान चलाया है. एसडीएमसी के मेयर मुकेश सूर्यन ने कहा, "इस साल अब तक 723 डेंगू के मामले सामने आए हैं. हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं और नियमित रूप से घरों की जांच कर रहे हैं."
दिल्ली में डेंगू के कुल 723 मामले
SDMC की रिपोर्ट के अनुसार बीते सोमवार इस साल दिल्ली में डेंगू से पहली मौत दर्ज हुई है. इसी के साथ अभी तक डेंगू के कुल 723 मामलों में से 382 मामले अक्टूबर के महीने में रिपोर्ट किए गए. वहीं, अक्टूबर महीने की 16 तारीख तक यह आंकड़ा 385 पहुंच चुका था.
Delhi: South Delhi Municipal Corporation (SDMC) yesterday conducted fogging drive in Sagarpur West area amid rise in dengue cases
— ANI (@ANI) October 19, 2021
"This year,723 dengue cases have been reported so far. We're making people aware & regularly checking houses," said SDMC Mayor Mukesh Suryan (19.10) pic.twitter.com/R061pq3HlK
सिविक रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 से अभी तक डेंगू के कुल मामलों में जिस तरह इस साल वृद्धि हुई है वैसी पिछले सालों में कभी नहीं हुई. इस साल 16 अक्टूबर तक ही ये संख्या सात सौ के पार पहुंच चुकी है. शहर में वेक्टर बॉर्न डिजीज का डेटा साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ही रखता है.
हर साल मॉनसून में होती है समस्या
हर साल मॉनसून आने पर दिल्ली में डेंगू बीमारी मुंह उठाती है. मॉनसून से शुरू हुआ ये सिलसिला सर्दी आने पर थम जाता है. इस बार भी ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है.
इस बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. इससे बचने के उपाय सभी को अपनाने चाहिए. इसके लिए ध्यान रखे कि घर में या आसपास कहीं भी पानी स्टोर न हो और मच्छर न पनपने पाएं. फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें और हर छोटी बात का ध्यान रखें ताकि मच्छरों से परिवार में सभी को दूर रखा जा सके.
यह भी पढ़ें.
लखीमपुर कांड को लेकर यूपी पुलिस ने जारी की 6 तस्वीरें, पहचान बताने वालों को मिलेगा इनाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)