Dengue- Malaria Chikungunya: दिल्ली नगर निगम ने 'राष्ट्रीय डेंगू दिवस' पर डेंगू की रोकथाम के लिए दिल्ली में 5 महीने तक अभियान चलाने पर फैसला लिया है. मंगलवार (16 मई) को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर दिल्ली के सिविक सेंटर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. 


मेयर शैली ओबेरॉय ने घोषणा करते हुए कहा कि डीएमसी (ड़ेगू, मलेरिया, चिकनगुनिया) रोकथाम अभियान शुरू कर दिया गया है और निगम 5 महीने तक इस अभियान को चलाएगा. मुख्य रूप से इस अभियान को अनाधिकृत कॉलोनियों, भीड-भाड़ वाली जगहों, सार्वजनिक स्थलों और स्कूलों में जन जागरूकता से व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा. 


जागरूकता पर भी होगा काम 
इस अभियान के लिए डीबीसी कर्मचारी और फील्ड वर्कर काम करेंगे ताकि इस साल डेंगू के केसों में कमी आ सके. इस अभियान के दौरान जन-स्वास्थ्य विभाग ने आईईसी (इन्फोर्मेशन,एजूकेशन और कम्युनिकेशन) के जरिए जन-साधारण के बीच हैंडबिल, स्टीकर, बैनर, पोस्टर, विज्ञापन के द्वारा मच्छर जनित बीमारियों के बारे में जन जागरूकता विकसित की जाएगी.


डेंगू केसों में कमी लाकर दिखाएंगे


मेयर शैली ओबेरॉय ने इस बात को कहा कि 'इस साल दिल्ली नगर निगम निश्चित रूप से डेंगू की केसों में कमी लाकर दिखाएगा और दिल्ली की जनता की रक्षा करेगा.' इस अभियान के लिए निगम विद्यालयों के 8.50 लाख बच्चों को भी जोड़ा जायेगा, ताकि बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके.


अस्पतालों में बेड की कमी


हर साल दिल्ली में डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के बहुत केस आते हैं, जिनसे अस्पतालों में बेड की कमी भी हो जाती है. हालांकि पिछले कुछ सालों से नगर निगम और दिल्ली सरकार इसको लेकर अलग-अलग अभियान चला रही है. पिछले कुछ सालों में केस में कमी आई है, लेकिन जिन दिनों बीमारियां होती हैं उन दिनों अस्पतालों में दिक्कत जरूर होती है इसलिए इस अभियान को नगर निगम की तरफ से ज्यादा दिनों तक चलाया जाएगा ताकि पूरी तरह से इसका रोकथाम किया जा सके. 250 वार्ड में निगम पार्षद भी डीबीसी कर्मचारियों के साथ मिलकर डेंगू की रोकथाम के लिये प्रयास करेंगे. 


ये भी पढ़ें: Karnataka CM Race: 'डिप्टी सीएम और....', मुख्यमंत्री की रेस में पिछड़ते दिख रहे डीके शिवकुमार को राहुल गांधी ने किया ये सब ऑफर