कोहरे में गुम हुआ दिल्ली एयरपोर्ट, विजिबिलिटी जीरो, 200 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट, कई कैंसिल
IMD Weather Forecast: घने कोहरे की वजह से जहां सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है तो वहीं कई ट्रेनें भी देरी से चल रही है. आईएमडी ने दिल्ली में बारिश की भविष्यवाणी की है.
IMD Weather Forecast: दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय घने कोहरे की चपेट में है. खराब मौसम का असर कई फ्लाइट्स पर पड़ा है. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई, जिस वजह से दिल्ली और आस-पास के शहरों में सड़क यातायात भी धीमा हो गया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक सात उड़ानें रद्द की गई हैं और 184 अन्य देरी से चल रही हैं. वहीं 26 ट्रेनें भी देरी से चल रही है.
दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह करीब 7:30 बजे आखिरी अपडेट में यात्रियों को अपनी उड़ानों के बारे में अपडेट रहने की चेतावनी दी थी. एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया, "दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी है, CAT III मानकों का पालन न करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अपडेटेड जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें."
इंडिगो और स्पाइसजेट ने दी चेतावनी
इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी चेतावनी दी है कि विजिबिलिटी कम होने की वजह से उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार दिल्ली में बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, बुधवार सुबह 5:30 बजे दिल्ली में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि बुधार को दिल्ली में दिन का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो
घने कोहरे की वजह से बुधवार सुबह गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी विजिबिलिटी जीरो रही. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक (3°C से 5°C) है. आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि दिन के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन अगले तीन दिनों में तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.
ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ें : Indigenous Warships: समंदर पर भारत का राज! साइलेंट किलर समेत आज नेवी को मिलेंगे ये 3 ब्रह्मास्त्र, ताकत सुन दुश्मन होगा बेहोश