Delhi Excise Case: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का केंद्र पर हमला, बोले- 'फर्जी मामले में CBI को मेरे घर भेज दिया, उन्हें कुछ नहीं मिलेगा'
Delhi Excise Case: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने घर में पड़े सीबीआई (CBI) के छापों को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं मिलेगा.
![Delhi Excise Case: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का केंद्र पर हमला, बोले- 'फर्जी मामले में CBI को मेरे घर भेज दिया, उन्हें कुछ नहीं मिलेगा' Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia has slammed the BJP in the Delhi government school case ann Delhi Excise Case: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का केंद्र पर हमला, बोले- 'फर्जी मामले में CBI को मेरे घर भेज दिया, उन्हें कुछ नहीं मिलेगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/b0998923cdf4a19ce563ac8efc605802_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Excise Case: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) बीते हफ्ते अपने घर पर पड़े सीबीआई (CBI) छापों से खासे गुस्साए हुए हैं. उनके घर पर ये छापे शुक्रवार 19 अगस्त को दिल्ली की शराब नीति (Delhi Excise Policy) में भ्रष्टाचार के आरोपों पर डाले गए थे. केंद्र सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ अब सिसोदिया भी खुले तौर पर मैदान में उतर आए हैं. आज एक प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि सुनने को आ रहा है कि बीजेपी ने शराब का मुद्दा छोड़ के स्कूल का मुद्दा शुरू कर दिया. उन्होंने कहा बीजेपी जहां सरकारी स्कूल बंद कर रही है, वहां के इलाकों में प्राइवेट स्कूल जमकर फल-फूल रहे हैं.
बीजेपी नहीं बता पाई मेरे घर से क्या निकला
पत्रकारों से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिषोदिया ने कहा कि 4 साल पहले इन्होंने सीएम ऑफिस पर छापा मारा और फिर मेरे. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने 40 विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज किया, कुछ नहीं मिला. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि फिर फर्जी आबकारी नीति मामले में सीबीआई को मेरे घर भेज दिया, इन्हें कुछ नहीं मिलेगा. इसलिए इन्होंने अब कुछ नया शुरू किया है. अब इन लोगों ने स्कूलों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. अब ये स्कूल बनाने में गड़बड़ी की बात कर रहे है. अभी तक 10 दिनों में इन लोगो ने बताया नहीं कि मेरे घर से निकला क्या ?
Delhi | They raided CMs office, then mine 4 years back. They registered cases against 40 MLAs, didn't find anything. Then sent CBI to my house in fake excise policy case, realized they will not find anything. So they've started something new now, on schools made: Dy CM M Sisodia pic.twitter.com/2JuVL82Vel
— ANI (@ANI) August 27, 2022
बीजेपी के विधायकों के हैं प्राइवेट स्कूल
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है कि साल 2015-2021 के बीच, 72000 से अधिक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसमें से 2018-19 में ही 51000 से अधिक स्कूल बंद हो गए थे. प्राइवेट स्कूल उन इलाकों में फल-फूल रहे हैं जहां वे (बीजेपी) सरकारी स्कूल बंद कर रही हैं, उन निजी स्कूलों का निर्माण उनके अपने विधायकों ने किया है. लगभग 12000 निजी स्कूल खोले गए हैं.
B/w 2015-2021, over 72000 schools were shut. Over 51000 were shut in 2018-19 itself. Private schools are thriving in areas they're (BJP) shutting govt schools in, those private schools have been built by their own MLAs. Almost 12000 private schools have been opened: Delhi Dy CM https://t.co/4o6nextPQt pic.twitter.com/Jq20xYe0RQ
— ANI (@ANI) August 27, 2022
बीजेपी अनपढ़ों की पार्टी है
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि वे गर्व से शिक्षा मंत्री के तौर पर कहना चाहते हैं कि हमने जो स्कूल बनवाए वो शानदार हैं. उन्होंने बताया कि नजफगढ़ से आज होकर आया हूं वो शानदार स्कूल बना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूस कई प्राइवेट स्कूलों से बेहतर हैं. डिप्टी सीएम सिसोदिया ने आगे कहा कि अपने ही राज्यों में इन लोगों ने कई सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है,इन्हें जांच करनी चाहिए कि इनके शासन में इतने सारे सरकारी स्कूल क्यों बंद हो गए. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, "(बीजेपी) अनपढ़ों की पार्टी है और देश को अनपढ़ रखना चाहती है." उन्होंने आगे कहा कि इतने सारे राज्यो में इनकी सरकार हैं वहां बनवा लें यह भी थोड़े शानदार स्कूल. डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि 24 घन्टे सीबीआई और ईडी की बात करते है... थोड़ा स्कूल पर भी बात कर लें.
Delhi govt schools are beyond several private schools. This (BJP) is a party of illiterates & wants to keep country illiterate. In their own states, they've shut down several govt schools. They should investigate why so many govt schools in their rule have shut: Dy CM M Sisodia pic.twitter.com/F2j73BQ4eh
— ANI (@ANI) August 27, 2022
इन दिनों आप और बीजेपी में इस मामले को लेकर जंग जारी है. दोनों पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें-
‘अगर एक्शन सही भी हो तो...’, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी पर जानें क्या बोली कांग्रेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)