Delhi Excise Case: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) बीते हफ्ते अपने घर पर पड़े सीबीआई (CBI) छापों से खासे गुस्साए हुए हैं. उनके घर पर ये छापे शुक्रवार 19 अगस्त को दिल्ली की शराब नीति (Delhi Excise Policy) में भ्रष्टाचार के आरोपों पर डाले गए थे. केंद्र सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ अब सिसोदिया भी खुले तौर पर मैदान में उतर आए हैं. आज एक प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि सुनने को आ रहा है कि बीजेपी ने शराब का मुद्दा छोड़ के स्कूल का मुद्दा शुरू कर दिया. उन्होंने कहा बीजेपी जहां सरकारी स्कूल बंद कर रही है, वहां के इलाकों में प्राइवेट स्कूल जमकर फल-फूल रहे हैं.
बीजेपी नहीं बता पाई मेरे घर से क्या निकला
पत्रकारों से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिषोदिया ने कहा कि 4 साल पहले इन्होंने सीएम ऑफिस पर छापा मारा और फिर मेरे. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने 40 विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज किया, कुछ नहीं मिला. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि फिर फर्जी आबकारी नीति मामले में सीबीआई को मेरे घर भेज दिया, इन्हें कुछ नहीं मिलेगा. इसलिए इन्होंने अब कुछ नया शुरू किया है. अब इन लोगों ने स्कूलों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. अब ये स्कूल बनाने में गड़बड़ी की बात कर रहे है. अभी तक 10 दिनों में इन लोगो ने बताया नहीं कि मेरे घर से निकला क्या ?
बीजेपी के विधायकों के हैं प्राइवेट स्कूल
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है कि साल 2015-2021 के बीच, 72000 से अधिक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इसमें से 2018-19 में ही 51000 से अधिक स्कूल बंद हो गए थे. प्राइवेट स्कूल उन इलाकों में फल-फूल रहे हैं जहां वे (बीजेपी) सरकारी स्कूल बंद कर रही हैं, उन निजी स्कूलों का निर्माण उनके अपने विधायकों ने किया है. लगभग 12000 निजी स्कूल खोले गए हैं.
बीजेपी अनपढ़ों की पार्टी है
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि वे गर्व से शिक्षा मंत्री के तौर पर कहना चाहते हैं कि हमने जो स्कूल बनवाए वो शानदार हैं. उन्होंने बताया कि नजफगढ़ से आज होकर आया हूं वो शानदार स्कूल बना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूस कई प्राइवेट स्कूलों से बेहतर हैं. डिप्टी सीएम सिसोदिया ने आगे कहा कि अपने ही राज्यों में इन लोगों ने कई सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है,इन्हें जांच करनी चाहिए कि इनके शासन में इतने सारे सरकारी स्कूल क्यों बंद हो गए. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, "(बीजेपी) अनपढ़ों की पार्टी है और देश को अनपढ़ रखना चाहती है." उन्होंने आगे कहा कि इतने सारे राज्यो में इनकी सरकार हैं वहां बनवा लें यह भी थोड़े शानदार स्कूल. डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि 24 घन्टे सीबीआई और ईडी की बात करते है... थोड़ा स्कूल पर भी बात कर लें.
इन दिनों आप और बीजेपी में इस मामले को लेकर जंग जारी है. दोनों पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें-
‘अगर एक्शन सही भी हो तो...’, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी पर जानें क्या बोली कांग्रेस