Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार किए जाने के बीजेपी लगातार आप पर हमला बोल रही है. बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भी सिसोदिया पर जमकर बरसे. एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने पूछा कि आखिर मनीष डर किस बात से रहे हैं. वह सीबीआई के सवालों के जवाब क्यों नहीं देना चाहते हैं. रिमांड के दौरान उनके पास मौका था अपना पक्ष सीबीआई के सामने रखने का लेकिन उनके पास कुछ है नहीं और इसी वजह से वह घबरा रहे हैं. 


मनोज तिवारी ने कहा कि यह कार्रवाई शिक्षा मंत्री के खिलाफ नहीं बल्कि शराब मंत्री के खिलाफ हुई है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि जो पैसा सरकार ने शराब से कमाया था वह स्कूलों में क्यों नहीं लगाया. इनको कोर्ट में आकर अपना पक्ष रखना चाहिए था. आज वह सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे तो कोई भी आरोपी कोर्ट की जगह सड़क पर अपने समर्थकों को जुटाकर बरी करवा सकता है. उन्होंने कहा कि देश संविधान और कानून से चलता है. जो लोग आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं वो छुटल्ले नेता हैं जो आरोपों से घिरे हुए हैं. यह कोई विपक्षी एकता नहीं हैं. 


'इंसान को धोखा दे सकते हैं, भगवान को नहीं'


इससे पहले भी बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि इंसान को धोखा दे सकते हैं, भगवान को नहीं. अपराध की जड़ें कितनी भी गहरी हों, अपराध करने में कितनी भी सतर्कता रखें. लेकिन भगवान देख रहा है तो पाप, तो किसी ना किसी तरह से उसके साक्ष्य मिल जाते हैं. दरअसल, केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि कई सीबीआई अधिकारी भी सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं. इस पर तिवारी ने पलटवार किया कि इसी तरह की फेक न्यूज आईबी को लेकर गुजरात में भी फैलाई गई थी. सब जानते हैं आप जो लिखते हैं वो सब मनगढ़ंत होता है. 






ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: 'सिसोदिया के बाद अब CBI करेगी KCR की बेटी कविता को गिरफ्तार', दिल्ली शराब घोटाला मामले में BJP का दावा