Manish Sisodia Arrest: गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया की कैसी गुजरी पहली रात, आज सड़कों पर उतरेगी AAP
Manish Sisodia Arrest: शराब घोटाला मामले में 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. अब सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Manish Sisodia Arrested By CBI: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आज (27 फरवरी) दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. सीबीआई ने नई शराब नीति को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. आप समर्थक और कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय के सामने भी प्रदर्शन करेंगे. इसे लेकर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. सभी आप नेताओं पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं.
आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी से पहले जांच एजेंसी ने उनसे करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी. इसे 'गंदी राजनीति' करार देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों में काफी 'गुस्सा' है और वे इसका 'जवाब' देंगे. सिसोदिया ने दिल्ली में केंद्रीय जांच ब्यूरो के मुख्यालय में रात बिताई. सीबीआई कोर्ट में पेश किए जाने से पहले आज सुबह उनका मेडिकल चेकअप भी होना है.
अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी को अलर्ट पर रखा गया है और दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. सीबीआई को मंत्री की हिरासत मिलने की उम्मीद है. सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि अपेक्षित गिरफ्तारी इसलिए हुई क्योंकि आप के वरिष्ठ नेता जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मांगे गए स्पष्टीकरण से परहेज कर रहे थे.
'झूठे आरोपों के लिए जेल जाना छोटी बात'
26 फरवरी को सीबीआई दफ्तर जाने से पहले सिसोदिया ने कहा था, 'आज फिर सीबीआई दफ्तर जा रहा हूं तो पूरी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद हमारे साथ है. कुछ महीने जेल में रहना पड़ेगा. मैं देश के लिए फांसी पर चढ़ने वाले भगत सिंह का अनुयायी हूं. ऐसे झूठे आरोपों के लिए जेल जाना छोटी बात है."
Delhi | Aam Aadmi Party will hold protest at BJP headquarters on Feb 27, 2023, around 12 PM. Their protest will be against the arrest of Deputy Chief Minister Manish Sisodia in connection with liquor policy case.
— ANI (@ANI) February 26, 2023
आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि हम देशव्यापी स्तर पर सोमवार को प्रदर्शन करेंगे. देश के लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले महान शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को एक फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी सोमवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी.
देश के लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले महान शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया को फ़र्ज़ी केस में गिरफ़्तार कर लिया गया है।
— Dr. Sandeep Pathak (@SandeepPathak04) February 26, 2023
इसके विरोध में आम आदमी पार्टी कल पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगी।
सिसोदिया के परिवार से मिले केजरीवाल और मान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिसोदिया के आवास पर उनकी पत्नी से मिलने पहुंचे और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. केजरीवाल ने कहा सिसोदिया की पत्नी एक बहुत ही गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. यह मल्टीपल स्केलेरोसिस है, जिसमें मस्तिष्क धीरे-धीरे शरीर पर नियंत्रण खो देता है. वह घर पर अकेली हैं. मनीष सिसोदिया ही उनकी देखभाल करते थे.
'AAP के 50 लोगों को हिरासत में लिया'
इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने रविवार को दावा किया था कि उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन करने के दौरान हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया. आप सांसद संजय ने ट्वीट किया था कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें और मंत्री गोपाल राय समेत 50 लोगों को रविवार को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें:
Manish Sisodia Arrested: एक पत्रकार से दिल्ली के डिप्टी सीएम तक, दिलचस्प है मनीष सिसोदिया का सफर