Manish Sisodia Arrested By CBI: सीबीआई ने रविवार (26 फरवरी) को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने सिसोदिया से करीब 8 घंटे पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है. इससे पहले सीबीआई की ओर से पूछताछ के लिये बुलाए जाने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि वह जांच एजेंसी के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा और इसे साजिश करार दिया है.
1. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. सिसोदिया सुबह सबसे पहले राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने गए. इसके बाद वे रोड शो करते हुए सुबह करीब 11.15 बजे सीबीआई कार्यालय पहुंचे. सीबीआई कार्यालय रवाना होने से पहले सिसोदिया ने आशंका जताई थी कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.
2. सिसोदिया ने कहा था कि अगर झूठे आरोपों के लिए जेल भी जाना पड़े तो उन्हें इसकी परवाह नहीं है. सिसोदिया दिल्ली के वित्त मंत्री भी हैं. उन्हें पिछले रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने बजट संबंधी कामकाज का हवाला देते हुए पेश होने के लिए समय मांगा था. जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था.
3. सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ की. ये करीब 8 घंटे तक चली और फिर सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया. सिसोदिया को कल कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
4. अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अधिकारियों ने आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं, दिनेश अरोड़ा और अन्य आरोपियों के साथ उनके कथित संबंधों और कई फोन से संदेशों के आदान-प्रदान के विवरण सहित अन्य मुद्दों पर मंत्री से पूछताछ की. सीबीआई जांचकर्ता सिसोदिया के जवाब से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने आरोप लगाया कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके परिणामस्वरूप उन्हें गिरफ्तार किया गया.
5. दिल्ली पुलिस ने अपने सभी जिलों में खास निगाह रखने को कहा है. पुलिस की ओर से वॉर्ड और विधानसभा लेवल पर होने वाले प्रदर्शन पर निगाह रखने को भी कहा गया है. लॉ एंड ऑर्डर की समस्या न खड़ी हो उसको लेकर सख्त हिदायत दी गई. सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई मुख्यालय के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात कर दी गई है.
6. सीबीआई की एफआईआर में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी. एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया था. सीबीआई के आरोप पत्र में सिसोदिया का नाम नहीं था क्योंकि उस समय उनके और अन्य संदिग्धों व आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जांच जारी थी.
7. सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. आप ने ट्वीट किया कि 'ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा' कहने वाले मोदी जी जुबां के पक्के हैं तो लाखों करोड़ का घोटाला करने वाले अडानी को गिरफ्तार करके दिखाएं, नहीं तो देश मान लेगा कि 'मोदी जी खाते भी हैं और खिलाते भी हैं'.
8. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने साजिश के तहत मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. एक नेक इंसान को गिरफ्तार किया है. एक दिन तानाशाही का अंत जरूर होगा. उन्होंने कहा कि मोदी-अडानी घोटाले से ध्यान हटाने के लिए अरविंद केजरीवाल को बदनाम किया जा रहा है.
9. सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया की शराब घोटाले में गिरफ्तारी हो गई है. उनको शराब के कारण बर्बाद हुए परिवारों की माताओं-बहनों की हाय लगी है. उन्होंने कहा कि मैं पहले से कह रहा हूं कि केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे. इनमें से दो तो जेल में गए, अब अगला नंबर केजरीवाल का है.
10. आप के कई नेताओं ने पूछताछ से पहले ही सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी. पूछताछ से पहले दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतजार करेंगे.
ये भी पढ़ें-
Manish Sisodia Arrested: IAS अफसर ने लिया था डिप्टी CM सिसोदिया का नाम, इसके बाद हुई गिरफ्तारी