नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली से राहत की खबर आई है. कोरोना और डेंगू से पीड़ित दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद मंगलवार शाम मनीष सिसोदिया को मैक्स साकेत अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि डॉक्टर ने उन्हें अभी 7 दिन तक घर पर ही रहने और आराम करने की सलाह दी है.
सोमावर को ही जानकारी मिली थी कि मनीष सिसोदिया की तबीयत में सुधार आया था और वो पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे थे. ये भी कहा गया था कि अगर तबीयत ठीक रहती है तो अगले एक या दो दिन में वो अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो सकते हैं. मनीष सिसोदिया की तबीयत में सुधार को देखते हुए आज उन्हें मैक्स साकेत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
मनीष सिसोदिया कोरोना और डेंगू के चलते बीते हफ्ते दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती हुए थे. मैक्स साकेत अस्पताल में ही उन्हें प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई थी. लगातार बुखार और ऑक्सीजन की कमी की शिकायत के बाद 23 सितंबर को सिसोदिया को दिल्ली सरकार के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
24 सितंबर की शाम ही उन्हें LNJP अस्पताल से शिफ्ट करके साकेत के मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया था. कोरोना के साथ-साथ डेंगू से भी पीड़ित होने के चलते उनके प्लेटलेट्स काउंट में गिरावट आई थी. 14 सितंबर को मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.
ये भी पढ़ें:
ड्रग्स केस: वकील ने बताया क्यों सुशांत को छोड़कर गई थी रिया? NCB ने भी अभिनेत्री को लेकर किया ये दावा
मुंबई: एक्टर अक्षत उत्कर्ष की संदिग्ध हालत में मौत, परिवार ने पुलिस पर लगाया जांच नहीं करने का आरोप