सिसोदिया ने बिना हेलमेट पहने निकाली बाइक रैली, लोगों ने पूछा- ट्रैफिक नियम तोड़ने का अधिकार किसने दिया?
सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री हैं और इस बार भी वह पटपड़गंज इलाके से ही विधायक उम्मीदवार हैं.दिल्ली के पटपड़गंज में मनीष सिसोदिया ने अपने समर्थकों के साथ बाइक रैली निकाली. इस बाइक रैली में मनीष सिसोदिया ने हेलमेट नहीं पहना.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी जोर शोर से चुनाव प्रचार में डटी हुई है. पार्टी के तमाम छोटे बड़े नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस, जनसभाएं और रोड शो के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तरफ से निकाली गई बाइक रैली को लेकर उनकी खूब अलोचना हो रही है.
दरअसल कल दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में गणतंत्र दिवस के मौके पर मनीष सिसोदिया ने अपने समर्थकों के साथ बाइक रैली निकाली. इस बाइक रैली में मनीष सिसोदिया ने हेलमेट नहीं पहना. सिसोदिया ही नहीं बल्कि रैली में मौजूद कई बाइक सवार भी बिना हेलमेट नज़र आए.
पटपड़गंज में गणतंत्र दिवस पर @msisodia की तिरंगा रैली विशाल बाइक रैली को मिला भरपूर समर्थन! pic.twitter.com/MxQVmowQMD
— AAP (@AamAadmiParty) January 26, 2020
सिसोदिया के हेलमेट नहीं पहनने पर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है. कई लोगों ने उनके शिक्षा मंत्री होने पर ही सवाल खड़े कर दिए तो कुछ लोगों ने उनसे पूछ लिया कि आपको ट्रैफिक नियम तोड़ने का अधिकार किसने दिया? सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री हैं और इस बार भी वह पटपड़गंज इलाके से ही विधायक उम्मीदवार हैं.
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, ''बिना हेलमेट पहने, सार्वजनिक रूप से बड़े पैमाने पर छात्रों को क्या संदेश जाएगा? सिसोदिया शिक्षा मंत्री भी हैं.''
Without wearing helmet🤔🤔. What msg will it send to public at large especially students as @msisodia is Education minister too
— ettirankandath (@ettirankandath) January 26, 2020
वहीं, एक ट्विटर यूज़र ने कहा, ''सर वरिष्ठ हो, कम से कम हेलमेट तो ले लेते, युवाओं पर पॉजिटिव मैसेज जाता. ट्रैफिक नियम क्यों तोड़ रहे हो, ये अधिकार आपको किसने दिए?'
Sir senior ho kamse kam helmet lelete to youths par positive massage jata .
traffic rules Kyu break Kar rahe ho yeh rights kisne diye apko??? 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Ashu Singh (@AshuSin17728029) January 26, 2020
यह वही लोग हैं जो कहते हैं कि कागज नहीं दिखाएंगे और बिना हेलमेट के बाइक चलाएंगे
शिक्षामंत्री जी यही शिक्षा दे रहे हैं दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को राजनीति को बदलने आए थे
वाह मंत्री जी वाह
— Rahul (@amittr1989) January 26, 2020
यह भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: अमित शाह बोले- ‘इस बार EVM का बटन इतने गुस्से से दबाना कि करंट शाहीन बाग में लगे’
देश का मूड: बरकरार है PM मोदी का जलवा लेकिन अभी चुनाव हुए तो NDA को होगा नुकसान