Delhi News: श्रम कार्यालय में अनियमितता को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सख्त, मैनेजर सहित 4 कर्मचारी बर्खास्त
Delhi Labor Office: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अशोक विहार श्रम कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान अनियमितता मिलने पर मैनेजर सहित 4 कर्मियों को बर्खास्त किया गया.
![Delhi News: श्रम कार्यालय में अनियमितता को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सख्त, मैनेजर सहित 4 कर्मचारी बर्खास्त Delhi Deputy CM Manish Sisodia sacked 4 employees including manager after finding irregularities in labor office ANN Delhi News: श्रम कार्यालय में अनियमितता को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सख्त, मैनेजर सहित 4 कर्मचारी बर्खास्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/b0998923cdf4a19ce563ac8efc605802_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के अशोक विहार श्रम कार्यालय (Ashok Vihar Labor Office) से भ्रष्टाचार (Corruption) की शिकायतें आने पर उपमुख्यमंत्री और श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister and Labor Minister Manish Sisodia) काफी सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को यहां श्रमिक बोर्ड और श्रम विभाग (Labor Board and Labor Department) के उच्चाधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण कर इन शिकायतों की जांच की है.
निरीक्षण के दौरान श्रम मंत्री ने कार्यालय के कामों में कई अनियमितता पाई और इसपर एक्शन लेते हुए मैनेजर सहित 4 कर्मियों को तुरंत बर्खास्त करने और उनपर त्वरित करवाई करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सुपरवाइजरी ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितता
श्रम कार्यालय के अपने औचक निरीक्षण के दौरान मनीष सिसोदिया ने पाया कि क्लेम ब्रांच में डायरी और डिस्पैच रजिस्टर अपडेटेड नहीं है साथ ही उन्होंने कार्यालय के फाइलों और कंप्यूटर डेटाबेस की भी जांच की उसमें अनियमितता पाई गई. फाइलों की जांच के दौरान श्रम मंत्री ने फाइल में लाभार्थियों के दिए गए फ़ोन नंबर पर कॉल कर उनसे क्लेम आवेदन के स्टेटस की जांच की यहां भी कई फ़ोन नंबर गलत थे.
इसपर सवाल करने पर वहां मौजूद अधिकारी की ओर से कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला. इसे ध्यान में रखते हुए श्रम मंत्री ने कार्यालय के मैनेजर, डीलिंग अस्सिस्टेंट सहित 4 कर्मियों को बर्खास्त करने और जरुरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उपमुख्यमंत्री ने श्रम अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रमिक कल्याण योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों को समुचित लाभ देने संबंधी सभी काम समय पर किए जाए.
बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही: मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार ने जब निर्माण श्रमिकों के कल्याण की योजनाएं बनाई हैं तो इनका लाभ सभी योग्य लोगों को मिलना चाहिए. इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) में हम भ्रष्टाचार (Corruption) को लेकर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हैं और किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली (Delhi) में वर्तमान में लगभग 10 लाख पंजीकृत निर्माण श्रमिक हैं और सरकार की ओर से उन्हें एक बेहतर जिन्दगी जीने के लिए विभिन्न सुविधाएं दी जाती है. हमारा उद्देश्य है कि हर निर्माण श्रमिक तक दिल्ली सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)