दिल्ली: सिसोदिया बोले- लॉकडाउन का पालन करें, बेघरों के लिए हम स्कूलों को नाइट शेल्टर में बदल रहे हैं
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली सरकार खाने और रहने के लिए इंतजाम कर रही है और लगातार अपील कर रही है कि आपको दिल्ली छोड़कर जाने की जरूरत नहीं और यदि ऐसा करते हैं तो कोरोना के खतरा रहेगा.
नई दिल्ली: कोरोनावायरस के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इसी बीच मजदूरों का पलायन एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है. इन दिहाड़ी मजदूरों के लिए लॉकडाउन बड़ी समस्या बन गई है और इनका रोजी रोटी खत्म हो गया है. अब ये अपने घरों की तरफ लौटने को मजबूर हैं.
अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली सरकार खाने और रहने के लिए इंतजाम कर रही है और लगातार अपील कर रही है कि आपको दिल्ली छोड़कर जाने की जरूरत नहीं और यदि ऐसा करते हैं तो कोरोना के खतरा रहेगा. उन्होंने कहा,''हमने बहुत सारे स्कूलों में खाना खिलाना शुरू किया है,आज दोपहर 568 स्कूलों में खाना खिलाया जाएगा. जिन लोगों के पास खाना नहीं है या फिर बेघर हैं वो अपने पास के स्कूल में आकर खाना खा सकते हैं. हम स्कूलों को नाइट शेल्टर में बदल रहे हैं.''
Delhi Deputy CM Manish Sisodia visits Sarvodaya Co-Ed Senior Secondary School in IP Extension which has been converted into temporary night shelter. "Food is being provided at around 600 schools in Delhi. Homeless people can stay at night shelters & these schools. #Coronavirus pic.twitter.com/CuzJsTO8Ft
— ANI (@ANI) March 28, 2020
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि लॉकडाउन का पालन करें, बाहर निकलने में कोरोना का पूरा खतरा. उन्होंने कहा,'' दिल्ली सरकार की क़रीब 100 और उत्तर प्रदेश सरकार की क़रीब 200 बसें दिल्ली से पैदल जाने की कोशिश कर रहे लोगों को लेकर जा रही है. फिर भी सभी से मेरी अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें. कोरोना का असर नियंत्रित रखने के लिए यही समाधान है. बाहर निकलने में कोरोना का पूरा ख़तरा है.''
बता दें कि दिल्ली समेत देश भर में कुल 902 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. अबतक 19 लोगों की जान चली गई है जबकि 76 लोग ठीक होकर गर लौट चुके हैं.