राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां कोरोना की रफ्तार बेकाबू है तो वहीं दूसरी तरफ अस्पताल से लगातार कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की मांग की जा रही है. लेकिन, ऑक्सीजन की कमी के चलते स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार से फौरन ऑक्सीजन राजधानी के अस्पतालों को मुहैया कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिल्ली के कुछ अस्पतालों में महज कुछ ही घंटों की ही ऑक्सीजन बची रह गई है.


सीएम केजरीवाल ने कहा- "दिल्ली में गंभीर ऑक्सीजन संकट बना हुआ है. मैं फिर केन्द्र सरकार से अपील करता हूं कि वे दिल्ली को ऑक्सीजन मुहैया कराए. कुछ अस्पतालों में महज कुछ घंटों की ही ऑक्सीजन बची रह गई है."






सिसोदिया बोले- ऑक्सीजन पर राज्यों के बीच ना हो जंगलराज


जबकि, दूसरी तरफ दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केन्द्र सरकार से इसको लेकर कदम उठाने को कहा. सिसोदिया ने कहा कि दूसरे राज्यों से ऑक्सीजन पहुंचने ही नहीं दिया जा रहा है.


उन्होंने कहा- ऑक्सिजन को लेकर सब अस्पतालों से SOS फ़ोन आ रहे हैं. सप्लाई करने वाले लोगों को अलग अलग राज्यों में रोक दिया जा रहा है. ऑक्सिजन की सप्लाई को लेकर राज्यों के बीच जंगलराज न हो, इसके लिए केंद्र सरकार को बेहद संवेदनशील और सक्रिय रहना होगा.






दिल्ली में बढ़ रहा मौत का आंकड़ा


दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 240 लोगों की मौत हो गई, जो महामारी शुरू होने के बाद से अब तक संक्रमण से एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के 23,686 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण की दर 26.12 प्रतिशत हो गई है. शहर में पिछले पांच दिन में संक्रमण से 823 लोगों की मौत हुई है. रविवार को दिल्ली में संक्रमण के 25,462 नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में सर्वाधिक मामले थे और इस लिहाज से संक्रमण दर 29.74 प्रतिशत हो गई थी.


 


दिल्ली सरकार ने कॉमनवेल्थ विलेज में बनाया अस्पताल


राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की किल्लत के बाद अब दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली सरकार ने कॉमनवेल्थ विलेज में अस्पताल बनाया है. इस अस्पताल में 436 बेड्स उपलब्ध हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुद इसकी जानकारी दी है. दिल्ली में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना के नए मामले दर्ज हो रहे हैं.


 


दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है, ‘’अक्षरधाम के पास कॉमनवेल्थ विलेज में दिल्ली सरकार ने अस्थायी कोरोना अस्पताल बनाया है. ये 436 बेड के साथ चालू है.’’ सिसोदिया ने कहा, ‘’यह सुविधा सभी के लिए खुली है और मुफ्त है. यह दिल्ली सरकार और 'डॉक्टर्स फॉर यू' की एक संयुक्त पहल है.’’


ये भी पढ़ें: UP: दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात से प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू, बस अड्डों पर बढ़ने लगी भीड़