पकड़े गए ISIS आतंकी से पूछताछ में खुलासा, दिल्ली-यूपी में थी धमाकों की साजिश
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूसुफ नाम के इस्लामिक स्टेट के एक संदिग्ध ऑपरेटिव को धर दबोचा है. शनिवार सुबह से उसके दिल्ली में रहने की वजह और योजनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है. शुरुआती पूछताछ में उसने कई बड़े खुलासे किए हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. स्पेशल सेल ने धौला कुआं के पास मुठभेड़ के बाद देर रात एक ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आतंकी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. पकड़े गए आतंकी ने बताया कि वो लगातार अफगानिस्तान में आकाओं के संपर्क में था. उसने बताया कि दिल्ली-यूपी में धमाकों की साजिश थी इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण की तारीख के आसपास भी धमाके की योजना बनाई गई थी.
इन धाराओं में दर्ज होगा मुकदमा
गिरफ्तार किया गया व्यक्ति एक हाई लेवल ISIS ऑपरेटिव है, उसके कब्जे से 30 बोर की पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. उस पर अन्य धाराओं के साथ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
पुलिस की छापेमारी जारी
बता दें कि कई राउंड फायरिंग के बाद स्पेशल सेल ने आतंकी अबू यूसुफ को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस आतंकियों के दूसरे साथियों और उसकी मदद करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.गिरफ्तार आतंकी के पास से दो प्रेशर कूकर आईईडी और हथियार बरामद हुए हैं.
बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया आईईडी
एनएसजी और बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ डॉग स्क्वायड भी मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं और इस बीच बरामद हुए विस्फोटक को भी डिफ्यूज कर दिया गया है.
पुलिस की टीम यूसुफ के दावों की जांच कर रही है. सूत्रों का कहना है कि युसूफ अपने वास्तविक जगह की गलत जानकारी देकर जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. आईईडी के स्रोत की भी जांच की जा रही है.
राहुल गांधी ने राफेल को लेकर फिर साधा सरकार पर निशाना, इस बार किया ये बड़ा दावा पंजाब : बीएसएफ ने 5 संदिग्ध पाक घुसपैठियों को मार गिराया, तरन तारण से कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश