Delhi Animal Welfare Board: दिल्ली को जल्द मिलेगा पहला पशु चिकित्सा कॉलेज, 26 एकड़ में बनकर होगा तैयार
Delhi Government On Animal Welfare: दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पशु चिकित्सा विज्ञान आने वाले समय की एक बड़ी जरूरत है.
Delhi First Veterinary College: दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में बुधवार (26 अप्रैल) पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक की गई. बैठक में दिल्ली में पशुओं की बेहतरी के लिए दिल्ली पशु कल्याण बोर्ड का गठन करने का फैसला लिया गया. विकास मंत्री राय ने बताया कि 19 वर्गों में विभाजित कुल 27 सदस्य पशु कल्याण बोर्ड में शामिल किए गए है. यह बोर्ड दिल्ली में पशुओं के प्रति होने वाली क्रूरता की रोकथाम, देखरेख आदि के लिए कार्य करेगी.
मिलेगी तकनीकी और वित्तीय मदद भी
इसके साथ ही दिल्ली के प्रत्येक जिले में पशु कल्याण कार्यो में शामिल संगठनों को वित्तीय और तकनीकी सहायता भी बोर्ड द्वारा प्रदान की जाएगी. इसके अलावा मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के पहले पशु चिकित्सा कॉलेज के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं. पशु चिकित्सा कॉलेज का निर्माण दिल्ली के सतबरी में 56 एकड़ में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह बोर्ड पशु कल्याण से संबंधित कानूनों का दिल्ली में सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने और इस कार्य से जुड़ी संस्थाओं की मदद करने का कार्य करेगा.
पशु चिकित्सा विज्ञान आने वाले वक्त की जरूरत
दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पशु चिकित्सा विज्ञान आने वाले समय की एक बड़ी आवश्यकता है क्योंकि यह न केवल मवेशियों और घरेलू जानवरों के स्वास्थ्य की रक्षा करता है,बल्कि जूनोटिक रोगों की जांच और नियंत्रण करके मानव स्वास्थ्य की भी रक्षा करता है. दिल्ली में बड़ी संख्या में पालतू जानवर हैं जिन्हें स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकता होती है.
उन्होंने कहा कि इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए और सभी प्रकार के जानवरों के बेहतर उपचार के लिए शहर के पहले सरकारी पशु चिकित्सा कॉलेज के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. इसके निर्माण कार्य के पूरे होते ही दिल्ली में भी अपना पहला सरकारी पशु चिकित्सा कॉलेज होगा. आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं से लैस होने वाले इस कॉलेज का निर्माण दिल्ली के सतबरी में करीबन 56 एकड़ के क्षेत्रफल में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया की जमानत का CBI ने किया विरोध, HC में कहा- 'अगर बेल मिली तो....'