ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रही राजधानी दिल्ली को डीआरडीओ ने 75 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर दिए है. इनमें से 40 सिलेंडर आईटीबीपी के कोविड हॉस्पिटल को दिए गए है. डीआरडीओ के मुताबिक, हर एक सिलेंडर की क्षमता करीब 10 हजार लीटर है.
डीआरडीओ के मुताबिक, इन सभी 75 सिलेंडर्स को दिल्ली सरकार के हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मंत्रालय को सौंपे गए हैं. ये सभी सिलेंडर 80 लीटर पानी की क्षमता वाले हैं. इन्हें 130 ‘बार’ तक प्रेशराइज किया जा सकता है, इसलिए एक सिलेंडर में करीब 10 हजार लीटर ऑक्सीजन भरी जा सकती है.
गुजरात के बड़ोदरा से एयरलिफ्ट कराया गया सिलेंडर्स को
डीआरडीओ ने इन सिलेंडर्स को गुजरात के बड़ोदरा से खासतौर से एयरलिफ्ट कराया है जिससे कि राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई की किल्लत ना हो. खास बात ये है कि इनमें 40 सिलेंडर्स अकेले आईटीबीपी के राजधानी दिल्ली के छतरपुर स्थित सरदार पटेल कोविड केयर फैसेलिटी को दिए गए है.
डीआरडीओ के मुताबिक, इन 40 सिलेंडर्स को कैबिनट-सेक्रेटेरिएट के अधिकारियों को सौंपे गए है. वहां 500 बेड होने के बावजूद ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की भर्ती कम की जा रही थी. आईटीबीपी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह तक भी यहां 400 बेड पर ही मरीजों की भर्ती हो पायी है. लेकिन 100 बेड बिना ऑक्सीजन के खाली पड़े हैं.
सीनियर अधिकारियों ने भर्ती मरीजों से मुलाकात की
इस बीच शुक्रवार को आईटीबीपी के सीनियर अधिकारियों ने छतरपुर के राधा-स्वामी सत्संग व्यास ग्राउंड के इस हॉस्पिटल का दौरा कर वहां भर्ती मरीजों से मुलाकात की और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आपको बता दें कि ऑक्सीजन की कमी के साथ साथ यहां भर्ती मरीजों ने डॉक्टर समय पर ना ने और सही इलाज ना मिलने की शिकायत की थी.