नई दिल्लीः द्वारका और नजफगढ़ के बीच जाम भरी दूरी अब केवल 6 मिनटों में पूरी हो जाएगी. दिल्ली मेट्रो ने ग्रे लाइन मेट्रो के रूप में द्वारका, नंगली और नजफगढ़ में रहने वाले लोगों को तोहफा दिया है. ग्रे लाइन पर यह तीन स्टेशन हैं और द्वारका स्टेशन से ब्लू लाइन के लिए मेट्रो बदली जा सकती है, ये इंटरचेंज स्टेशन है. ग्रे लाइन के उद्घाटन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य एवं नागर विमानन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.


मेट्रो चेयरमैन मंगू सिंह, मटियाला विधायक गुलाब सिंह , सांसद प्रवेश वर्मा, साउथ मेयर के साथ दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत, जापान के राजदूत हीरा मन्शु भी दिल्ली के बाराखंबा स्थित मेट्रो भवन में उद्घाटन के लिए पहुंचे. दिल्ली मेट्रो का द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर शुक्रवार से आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है.


कल तक मेरी पार्टी को BJP की बी टीम कहने वाले कांग्रेसी आज खुद बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं: असदुद्दीन ओवैसी


एक साल में 100 किलोमोटर का काम पूरा किया गया. दिल्ली मेट्रो 9 लाइन को ग्रे लाइन नाम दिया गया है. ग्रे लाइन फेज 3 मेट्रो का आखिरी कॉरिडोर है और इससे नजफगढ़ और आसपास के छोटे बड़े इलाके मेट्रो से सीधे कनेक्ट हो गए हैं. नजफगढ़ से द्वारका सफर करने में आधे घंटे का समय लगता था , कई बार जाम लगने की वजह से ये समय बढ़कर चालीस से पचास मिनट तक हो जाता था जो अब घटकर केवल छह मिनट रह गया है.



तीसरे फेज का पूरा काम होने के साथ ही दिल्ली मेट्रो का सफर 377 किलोमोटर का हो गया है जिसमे 274 स्टेशन हैं. विदेश के मुकाबले मेट्रो 30 मेगावाट सोलर से बिजली बना रही है. कैलाश गहलोत ने केजरीवाल का धन्यवाद देते हुए कहा कि 2015 में नजफगढ़ के लोगों से जो वादा किया गया था वो आज पूरा हुआ है. साथ ही इस छोटी सी लाइन के लिए 21 साल तक का इंतज़ार खत्म हुआ.


अयोध्या मामलाः अगर मंदिर में हिंदू पक्ष की आस्था और विश्वास तो मस्जिद में हमारी- मुस्लिम पक्ष


केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली अपने मेट्रो के नेटवर्क के लिए जानी जाती है और चुनिंदा शहरों में शुमार हो गई है. साथ ही ये भी बताया कि प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार काफी काम कर रही है. दिल्ली में 25 प्रतिशत प्रदूषण कम हुआ है. आज दिल्ली के आखिरी छोर पर मेट्रो का नेटवर्क पहुंच गया है जिसकी वजह से अब हम दिल्ली के एक छोर से दूसरे छोर तक 1 घण्टे में पहुंच सकते है.


हरदीपसिंह पुरी ने दिल्ली की मेट्रो की तुलना लंदन ओर मॉस्को से की है, ये सभी पुरानी मेट्रो है पर हमारी मेट्रो 17 साल में यहां तक पहुंच गई है. अगर चौथे फेज को जोड़ दिया जाए तो मेट्रो 500 किलोमोटर से ज्यादा लंबी हो जाएगी.


सरकार आदेश देगी तो IAF फिर से बालाकोट आतंकी कैंप पर हमला कर सकती है-वायुसेना प्रमुख


दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को उम्मीद है कि ग्रे लाइन का इस्तेमाल करीब एक लाख या इस से भी ज़्यादा लोग करेंगे क्योंकि नजफगढ़ से आने जाने वाले लोगों को मेट्रो लेने के लिए बस या ऑटो के ज़रिए द्वारका तक आना पड़ता था.


बालाकोट एयर स्ट्राइक पर प्रतीकात्मक वीडियो जारी, वायुसेना ने कहा- हम हर चुनौती और कार्रवाई के लिए तैयार