(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली: द्वारका इलाके में हॉरर किलिंग का मामला, दंपत्ति पर बरसाई गई गोलियां, युवक की मौत
ये वारदात दिल्ली के द्वारका सेक्टर-19 के अम्बरहाई एक्सटेंशन पार्ट 2 में रह रहे एक दंपत्ति के साथ हुई है. इन पर गोलियां बरसाई गईं. इसमें एक युवक की मौत हो गई है. वहीं, युवक की पत्नी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका इलाके से दंपति पर कातिलाना हमले का मामला सामने आया है. पुलिस को शक है कि ये हॉरर किलिंग का मामला है, क्योंकि दोनों ने घर से भाग कर शादी की थी और दोनों का गोत्र भी एक ही है. वारदात द्वारका सेक्टर 19 के अम्बरहाई एक्सटेंशन पार्ट 2 में रह रहे एक दंपत्ति के साथ हुई, जिन पर गोलियां बरसाई गई. जिसमें युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.
मृतक का नाम विनय दहिया था, जबकि उसकी पत्नी का नाम किरण दहिया है. दोनों मूल रूप से सोनीपत के गोपालपुर गांव के रहने वाले थे. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि दोनों ने अगस्त 2020 में घर से भाग कर शादी की थी. दोनों न केवल एक ही गांव के रहने वाले हैं, बल्कि दोनों का गोत्र भी एक है. इस वजह से दोनों के घर वाले इस शादी के विरोध में थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस हमले में अभी तक 3 लोगों की पहचान हुई है, जिनमें लड़की का सगा भाई, चचेरा भाई और एक चाचा शामिल है. उनकी तलाश की जा रही है.
क्या है मामला?
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा के अनुसार गुरुवार रात लगभग 9:30 बजे पीसीआर कॉल मिली कि अंबरहाई पार्ट टू में लड़का लड़की को गोली मार दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंची. लड़का और लड़की दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर लड़के को मृत घोषित कर दिया गया. लड़के का नाम विनय दहिया था और लड़की का नाम किरण दहिया है.
किरण अस्पताल में भर्ती है. शुरुआती जांच में मालूम हुआ है कि विनय और किरण ने लगभग 1 साल पहले घर से भागकर प्रेम विवाह किया था. दोनों सोनीपत के गोपालपुर गांव के रहने वाले हैं. दोनों का गोत्र भी एक ही है. इस वजह से दोनों के परिजन इस शादी के खिलाफ थे. दोनों लगभग 10-11 महीने से अंबराई गांव में ही बतौर किराएदार रह रहे थे. विनय एयरपोर्ट पर कैब चलाता था. जिस फ्लैट पर इस वारदात को अंजाम दिया गया, वहां पर ये दोनों 5 - 7 दिन पहले ही रहने के लिए आए थे.
इससे पहले ये दोनों इसी इलाके में दो से तीन फ्लैट बदल चुके थे. आस-पड़ोस के लोगों से हुई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि तीन लोग इनके घर पर गुरुवार रात को मिलने के लिए पहुंचे थे. लगभग 9 बजे के आसपास फ्लैट के अंदर ही इन पर गोली चलाई गई, जिसके बाद लड़की खुद को बचाने के लिए छत की तरफ भागी और लड़का बाहर गली में आ गया. कुछ लोग जो इस वारदात में लिप्त हैं, उनकी जानकारी मिली है और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में कई टीमें काम कर रही हैं.
हाई कोर्ट से लगा चुके थे सुरक्षा की गुहार
पुलिस के अनुसार विनय और किरण ने अपनी जान का खतरा होने का अंदेशा पंजाब एंड हरियाणा हाईकर्ट के समक्ष भी जताया था. दोनों ने सुरक्षा को लेकर अदालत के समक्ष याचिका दायर की थी, जिसमें हाई कोर्ट ने सोनीपत पुलिस के विवेक पर निर्णय छोड़ा था. याचिका अगस्त 2020 में ही दायर की गई थी.
20 जून को ही फ्लैट में रहने के लिए आये थे
जिस फ्लैट में इस वारदात को अंजाम दिया गया है उस फ्लैट में विनय और किरण 20 जून को ही रहने के लिए आए थे. इमारत की मालकिन का कहना है कि स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर ने ही इन दोनों को इनका फ्लैट किराए पर दिलवाया था. अभी ये लोग उन्हें ठीक तरीके से जानते भी नहीं थे. गुरुवार रात को विनय सीढ़ियों से शोर मचाता हुआ नीचे भागा कि मुझे बचा लो. उसके पीछे तीन - चार लोग थे, जिन्होंने गोली चलाई. फिर वे सभी गली में भाग गए और कुछ देर बाद हमें पता चला कि विनय की हत्या कर दी गई है.
किरण ने जान बचाने के लिए दूसरी छत पर लगाई छलांग?
अम्बरहाई एक्सटेंशन पार्ट-2 के प्रधान सुखबीर टोकस का कहना है कि किरण खुद को बचाने के लिए दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट से सीढ़ियों के रास्ते छत की तरफ भागी. उसने छत से पहले सीढ़ियों के सामने वाली दीवार से नीचे कूदने का प्रयास किया, लेकिन नीचे गहराई ज्यादा होने की वजह से वह घर के पिछले वाले हिस्से की तरफ भागी और वहां से दूसरी छत पर कूद गई. जिस छत पर किरण कूदी, वहां रहने वाली युवती का कहना है कि वह उस समय छत पर ही मौजूद थी. उसने किरण को देखा कि पहले वह दूसरी दीवार से नीचे की तरफ छलांग लगाना चाह रही थी, लेकिन फिर वह हमारी छत पर आकर कूद गई. मैंने जब किरण से पूछा कि क्या हुआ है? तो बस उसने यह कहा कि मुझे बचा लो, वे लोग मुझे मार देंगे. फिर वह हमारे जीनों से होती हुई, नीचे की तरफ चली गई. नीचे एक भैया रहते हैं,उन्होंने पीसीआर कॉल की. किरण को गले के पास गोली लगी हुई थी. उसे अस्पताल ले जाया गया.
हमलावरों के डर से विनय की किसी ने नहीं की मदद
विनय दहिया जब खुद को बचाने के लिए फ्लैट से सीढ़ियों के रास्ते नीचे भागा तो, वह गली में आने के बाद दो दुकानों के अंदर भी गुस्सा. क्योंकि उसके पीछे हमलावर थे, जो उस पर गोलियां दाग रहे थे. इस दौरान बदमाशों के डर से दोनों ही दुकानदारों ने उसकी कोई मदद नहीं की और उसे बाहर भेज दिया. उसी इलाके में रहने वाले एक युवक का कहना है कि एक लड़का आगे भाग रहा था और उसके पीछे तीन से चार लोग थे, जो उस पर गोली चला रहे थे. पहले वह एक दुकान में गया, जो गली के कोने पर ही मौजूद है. वहां से उसे बाहर भेज दिया गया. इसके बाद वे कुछ दूरी पर स्थित एक और दुकान के अंदर घुसा तो बदमाशों ने उस दुकान के बाहर हवाई फायरिंग की.
दो राउंड गोली चलते ही, उस दुकान से भी विनय को बाहर निकाल दिया गया. जिसके बाद बदमाशों ने विनय को नजदीक से गोली मार दी और विनय वहां गिर गया. जिस दुकान के बाहर विनय घायल होकर गिरा था, उस दुकानदार का कहना है कि यह बात 8:30 और 9:00 के बीच की है. गोली चलने की आवाज सुनकर मैं जब बाहर आया तो मैंने पुलिस को कॉल किया, क्योंकि जिस लड़के को गोली लगी थी वह बार-बार यही कह रहा था कि मुझे बचा लो और पुलिस को कॉल कर दो.
लड़की का परिजनों ने ही दिया है वारदात को अंजाम
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब तक की जांच में हमलावरों के रूप में तीन नाम सामने आए हैं. ये नाम अमन, विकी और शक्ति है. अमन लड़की का सगा भाई है. विक्की चचेरा भाई है और शक्ति लड़की का चाचा है. शक्ति का शराब का कारोबार है. अभी तक की जांच में ये पता चला है कि शक्ति ने ही इस पूरे हमले के लिए सब को उकसाया था.
फिलहाल ये बात भी सामने आई है कि इन तीनों के अलावा 2 से 3 लोग इस वारदात में शामिल थे. सभी की तलाश की जा रही है और जल्द से जल्द इन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस को मौके से एक पिस्तौल भी मिली है. इस वारदात में 2 वेपन इस्तेमाल किये गए हैं.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह भी जांच की जा रही है कि आखिर विनय और किरण का ठिकाना उनके परिजनों तक कैसे पहुंचा? विनय और किरण पिछले साल से ही अंबरहाई गांव में रह रहे हैं. इन लोगों ने अभी तक तीन से चार मकान बदले हैं. जिस फ्लैट में वारदात हुई वहां पर यह लोग 5 दिन पहले ही रहने के लिए आए थे. दोनों का किसी से कोई ज्यादा संपर्क भी नहीं रहता था जिस लेट में यह जो कभी रह रहे हैं उस फ्लैट के मालिक भी ठीक से नहीं जानते.
घर आये लोगों के लिए खाना भी लेकर आया था विनय
पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि विनय गुरुवार रात को अपने घर आए लोगों के लिए खाना भी लेकर आया था. खाने की थैली विनय के फ्लैट के दरवाजे पर ही बिखरी हुई है. जांच में पता चला है कि विनय की पत्नी किरण के परिजन मिलने आए थे और उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है.
मनसुख हत्या के आरोपियों को देश के अलग-अलग जगहों पर छुपने के लिए पैसे मुहैया कराए गए थे- NIA