प्रति व्यक्ति आय के मामले में तीसरे नंबर पर दिल्ली, साल-दर-साल 16.81 प्रतिशत की बढ़ोतरी
दिल्ली आर्थिक सर्वे के अनुसार, प्रति व्यक्ति आय के मामले में सिक्किम और गोवा के बाद दिल्ली तीसरे स्थान पर है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की. दिल्ली आर्थिक सर्वे के अनुसार, प्रति व्यक्ति आय के मामले में सिक्किम और गोवा के बाद दिल्ली तीसरे स्थान पर है. वहीं, दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से तीन गुना ज्यादा है. सर्व के अनुसार, दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय साल-दर-साल 16.81 प्रतिशत बढ़कर 2021-22 में 4,01,982 रुपये हो गई.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 में दिल्ली की जीएसडीपी (राज्य सकल घरेलू उत्पाद) सालाना आधार पर 17.65 फीसदी बढ़कर 9,23,967 करोड़ रुपये हो गई है.’’ इसके मुताबिक दिल्ली ने 2021-22 में 1,450 करोड़ रुपये का राजस्व अधिशेष दर्ज किया.
3 करोड़ से अधिक महिलाओं ने मुफ्त बस यात्रा की
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा को अवगत कराया कि तीन करोड़ से अधिक महिलाओं ने राजधानी में सार्वजनिक परिवहन बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा का लाभ उठाया. वह 2021-22 के परिणाम बजट (आउटकम बजट) की स्थिति रिपोर्ट पेश कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) के तहत बेड़े में 6900 बसें हैं. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने 2019 में महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा योजना शुरू की थी.
सिसोदिया ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष, सार्वजनिक परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा योजना के तहत तीन करोड़ से अधिक महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया.’’ वित्त मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे उप मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग में अगस्त-दिसम्बर 2021 के बीच पांच लाख से अधिक लोगों ने ‘पहचान रहित सेवाओं’ का लाभ उठाया.
‘आउटकम बजट’ की स्थिति रिपोर्ट
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘आउटकम बजट’ की स्थिति रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इस प्रकार का परिणाम बजट पहली बार लाया गया है, जिसमें सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की पूरी जानकारी दी जाती है.
स्थिति रिपोर्ट पेश करते हुए सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने विद्यालयों में 13,181 कक्षाओं का निर्माण करवाया है और सरकारी स्कूलों में पंजीकृत छात्रों की संख्या 15 लाख से बढ़कर 18 लाख हो गई है.
सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘31 उत्कृष्ट स्कूलों में 4,800 सीट के लिए करीब 80,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सभी सरकारी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम लागू किया गया है वहीं निजी स्कूलों में इसे अगले वर्ष से लागू किया जाएगा.’’