दिल्ली से आई शर्मसार करने वाली तस्वीर, बेटे ने 76 साल की बुजुर्ग मां को मारा थप्पड़, हुई मौत
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 यानी गैर इरादतन हत्या में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से बेहद शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. सोमवार को दिल्ली के बिंदापुर थाना इलाके में एक शख्स ने अपनी 76 साल की बुजुर्ग मां को इतनी तेज थप्पड़ मारा कि मां की मौके पर ही मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बेटे का नाम रणबीर है और मृतक मां का नाम अवतार कौर है. इस वारदात के बाद आरोपी बेटा फरार है.
CCTV से आई इस वारदात की सच्चाई सामने
दरअसल घटना 15 मार्च की ही है. पुलिस के मुताबिक उन्हें सुधा नाम की महिला ने सोमवार दोपहर अपने मकान मालिक से पार्किंग विवाद को लेकर झगड़े की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तो जानकारी दी गई कि मामला आपस में ही सुलझ गया है. जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई. लेकिन बाद में एक वीडियो वायरल हुआ इस वीडियो में एक शख्स अपनी मां को थप्पड़ मारता नज़र आ रहा था. थप्पड़ इतना तेज था कि बुजुर्ग महिला मौके पर ही सड़क पर बेहोश होकर गिर गई. जिसके बाद बिंदापुर थाना इलाके की पुलिस ने मौके पर जाकर तफ़्तीश को तो इस वारदात का पता चला.
पार्किंग विवाद खत्म होने के बाद मां से कहासुनी के दौरान बेटे ने मां को मारा थप्पड़
पुलिस को इस वीडियो की जानकरी मिली तो पुलिस ने मामले की जांच की. तब पता चला कि पार्किंग झगड़े के बाद किरायेदार और मकान मालिक रणबीर के बीच सुलह हो गई थी. इसके बाद पुलिस भी वापस लौट आई थी. लेकिन बाद में रणबीर का अपनी मां और पत्नी से भी झगड़ा हुआ. फिर बेटे ने अपनी मां को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद बुजुर्ग महिला वहीं, सड़क पर गिर गई और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लेकिन इस वारदात की अस्पताल और परिवार के किसी शख्स ने भी पुलिस को जानकरी नहीं दी.
पुलिस ने बेटे को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 यानी गैर इरादतन हत्या में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब पूछताछ कर मां और बेटे के बीच झगड़े की वजह का पता लगा रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी बेटा रणबीर बेरोजगार है और उसे शराब पीने की भी आदत है. लेकिन जिस तरह की तस्वीरें सामने आई हैं, उससे हर कोई शर्मिंदा है.
Uttarakhand: सीएम तीरथ सिंह रावत ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, 13 विभाग अपने पास रखे