(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Election: सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, 110 साल की महिला मतदान करने को उत्साहित
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी और यह शाम के छह बजे तक चलेगी. इसके लिए चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने चाक-चौबंद तैयारी की है.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू होगी और शाम के छह बजे तक चलेगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान में कुल 1. 47 करोड़ से अधिक मतदाता मतदान करेंगे. इन मतदाताओं में से आज एक 110 साल की बुजुर्ग महिला भी मतदान करेंगी. कलितारा मंडल दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने जब से अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाया है तब से लगातार मतदान करती हैं.
110 साल की मतदाता कलितारा मंडल ने कहा, ''मुझे मतदान करने से खुशी मिलती है. इससे मुझे शक्ति मिलती है. मैंने जब से अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाया है तब से मैं वोट कर रही हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि दिल्ली के सभी लोग आज मतदान करें.''
100 साल से अधिक उम्र के 147 मतदाता
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के 1.47 करोड़ से अधिक मतदाताओं में 147 ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है. चुनाव आयोग ने भी ऐसे मतदाताओं के लिए खास तैयारी की है ताकि ये मतदाता वोट करने से रह न जाएं. इन मतदाताओं को चुनाव आयोग की तरफ से पोलिंग बूथ पर लाया जाएगा और मतदान के बाद घर भी छोड़ा जाएगा.
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो मतदान के लिए सभी पोलिंग स्टेशन पर दिल्ली पुलिस, पैरामिलेट्री फोर्स और होम गार्ड के जवान तैनात रहेंगे. सभी विधानसभा सीट पर एक मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया गया है. इन पोलिंग स्टेशन पर सभी पुलिसकर्मी महिलाएं होंगी.
बता दें कि दिल्ली में आज मतदान होने के बाद 11 फरवरी को मतों की गिनती की जाएगी और फिर इसी दिन यह तय होगा कि दिल्ली की गद्दी पर एक बार फिर अरविंद केजरीवाल की वापसी होती है या यहां सत्ता परिवर्तन होता है. इससे पहले सभी पार्टियों ने यहां पूरे जोर-शोर से चुनाव-प्रचार किया है.
यह भी पढ़ें-
विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- पाकिस्तानी छात्रों को भी वुहान से निकालने का दिया था प्रस्ताव
हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे केजरीवाल, कहा-संकटमोचक देश के सभी संकट हर लें यही मेरी प्रार्थना