Delhi Election 2020: दिल्ली चुनाव की गर्मी दिखने लगी है और आप पल पल बदलती तस्वीर के बारे में जानना चाहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने जनता का मूड समझने के लिए रोज का सर्वे शुरू किया है. ABP न्यूज के लिए ये सर्वे सी वोटर ने किया है. दिल्ली के ज्वलंत मुद्दों पर हमने वोटरों से बात की है. सर्वे में हम रोज बताएंगे कि आज किसका पलड़ा कितना भारी है. सी-वोटर ने इस सर्वे को 11 जनवरी 2020 से 20 जनवरी 2020 के बीच कराया है. सर्वे में 2100 लोगों से हरेक सवाल पर राय ली गई.
सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, अभी चुनाव हुए तो सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को 51 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. बीजेपी को 31 और कांग्रेस को पांच प्रतिशत वोट से संतोष करना पड़ सकता है. इसी तरह जब लोगों से दिल्ली में मुद्दों की बात की गई तो लोगों ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा विकास है.
जनता से जब पूछा गया कि समस्या का समाधान कौनसी पार्टी बेहतर करेगी? तो आप और बीजेपी दोनों पर लोगों ने करीब-करीब बराबर भरोसा जताया. लोगों से जब पूछा गया कि क्या आप विधायक बदलना चाहते हैं? तो 48 प्रतिशत लोगों ने नहीं में और 46 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया.
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के अमल में आने के बाद दिल्ली एक ऐसा राज्य है जहां वोट डाले जाएंगे. बीजेपी इस कानून के पक्ष प्रमुखता से उठा रही है. वहीं दिल्ली के शाहीन बाग में इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. सर्वे के मुताबिक 67 प्रतिशत लोगों ने कानून का समर्थन किया. 33 प्रतिशत लोग इसके खिलाफ दिखे.
अभी चुनाव हुए तो किसे कितने वोट ?
आप- 51%
बीजेपी- 31 %
कांग्रेस - 5%
अन्य-2%
तय नहीं- 11%
दिल्ली में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है ?
विकास -62%
अर्थव्यवस्था -26%
सुरक्षा- 6%
अन्य- 6%
समस्या का समाधान कौनसी पार्टी बेहतर करेगी ?
आप 27%
बीजेपी 26%
कांग्रेस -4%
कोई नहीं- 8%
कह नहीं सकते-35%
क्या विधायक बदलना चाहते हैं ?
हां -46%
नहीं- 48%
पता नहीं-6%
सीएए का समर्थन करते हैं ?
हां- 67%
नहीं- 33%
दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यतौर पर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस को करारी शिकस्त दी थी.