Delhi Election 2020: दिल्ली में चुनावी सरगर्मी दिन-व-दिन बढ़ती जा रही हैं और बीजेपी ने इस चुनावी सरगर्मी को और बढ़ाने के लिए अपने बड़े चेहरों को दिल्ली के चुनावी दंगल में उतार दिया है. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार रोड शो और रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे घोंडा विधानसभा क्षेत्र में जहां पर बीजेपी ने अजय महावर को उम्मीदवार बनाया है.


चुनावी रथ पर सवार होकर निकाला रोड शो
अजय महावर के समर्थन में निकाले गए रोड शो के दौरान अमित शाह एक चुनावी रथ पर सवार थे. उस रथ पर अमित शाह के अलावा दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और घोंडा से बीजेपी के उम्मीदवार अजय महावर मौजूद थे. जहां जहां से रथ गुज़र कर रहा था कार्यकर्ताओं का हुजूम आगे आगे चल रहा था. इस दौरान अमित शाह कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ स्थानीय जनता से लगातार हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर बीजेपी उम्मीदवार अजय महावर के लिए वोट की अपील करते रहे.


मोदी सरकार के काम का ज़िक्र कर मांगे वोट
अमित शाह के साथ चुनावी रथ पर मनोज तिवारी मौजूद थे और मनोज तिवारी ने अपने हाथ में माइक थाम रखा था. इस दौरान मनोज तिवारी लगातार बीजेपी उम्मीदवार को जिताने की अपील तो करते ही रहे लेकिन इसके साथ ही धारा 370, राम मंदिर, नागरिकता संशोधन कानून और आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई की बात तो की ही लेकिन उसके साथ ही शाहीन बाग का भी कई बार जिक्र किया.


नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भी दिखे नारे
अमित शाह के रोड शो से बीजेपी कार्यकर्ता भी खासे उत्साहित नजर आ रहे थे. इस रोड शो के दौरान जो एक खास बात नजर आई वो थी जगह- जगह नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं के हाथ में संदेश. उन संदेशों के जरिए बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आ रहे थे.


घोंडा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने अजय महावर को उम्मीदवार बनाया है तो आम आदमी पार्टी ने अपने पूर्व विधायक एसके शर्मा को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है भीष्म शर्मा को. भीष्म शर्मा पहले कांग्रेस में हुआ करते थे लेकिन कुछ वक्त पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए थे लेकिन बीजेपी से एक बार फिर वह कांग्रेस में पहुंच गए और कांग्रेस ने उनको अपना उम्मीदवार बना दिया.


ऐसे में कहा जा सकता है कि घोंडा विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला त्रिकोणीय है. जहां आम आदमी पार्टी अपने कामों का हवाला देकर जनता के बीच में है, वहीं बीजेपी मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर जनता से वोट मांग रही है तो कांग्रेसी उम्मीदवार बीजेपी और आम आदमी पार्टी द्वारा गिनाए जा रहे हैं कामों पर सवाल खड़े कर जनता के बीच पहुंची है.लेकिन जनता किसके पक्ष में होगी यह तय होगा 11 फरवरी को जब सामने आएंगे दिल्ली चुनावों के नतीजे.


गणतंत्र दिवस: पीएम मोदी ने बांधा केसरिया रंग का 'बंधेज' साफा, बरकरार रखी परंपरा