Delhi Election Results: अरविंद केजवरीवाल अब तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं. दिल्ली में आप की सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है. आप दिल्ली की 67 सीटों पर आगे चल रही है. इस प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने गजब कर दिया. आई लव यू. सभी दिल्लीवासियों को तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया. कार्यकर्ताओं को पार्टी दफ्तर में सबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही. इस दौरान संजय सिंह, राधव चड्ढा और संजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. केजरीवाल की पत्नी भी उनके साथ मौजूद थीं.


दिल्ली के लोगों ने नई राजनीति को जन्म दिया है- अरविंद केजरीवाल


केजरीवाल ने कहा, ‘’ये जीत मेरी जीत नहीं है ये दिल्ली के लोगों की जीत है. ये हर उस परिवार की जीत है जिन्होंने मुझे बेटा मान कर इतना समर्थन दिया. ये हर उस परिवार की जीत है जिनके घर में 24 घंटे बिजली मिलने लगी है. ये हर उस परिवार की जीत है जिनका दिल्ली के अस्पतालों में अच्छा इलाज होने लगा है. दिल्ली के लोगों ने नई रानजीति कि जन्म दिया है. इसका नाम काम की राजनीति है. दिल्ली के लोगों ने संदेश दे दिया कि वोट उसी को जो स्कूल बनावएगा. वोट उसी को जो मोहल्ला क्लिनिक बनवाएगा. वोट उसी को जो 24 घंटे और सस्ती बिजली देगा. जो मोहल्लों में सड़कें बनाएगा. ये नई राजनीति की शुरुआत है जो देश के लिए शुभ संकेत हैं.’’


आज हनुमान जी का दिन है, उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद- केजरीवाल


इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘’ये केवल दिल्ली के लोगों की जीत नहीं है ये भारत माता की जीत है. पूरे देश की जीत है. आज मंगलवार है. हनुमान जी का दिन है. हनुमान जी का बहुत-बहुत धन्यवाद. अगले पांच साल दिल्ली को अच्छा बना सकें. मेरे परिवार के लोगों ने भी बहुत मेहनत किया. आज मेरी पत्नी का जन्मदिन है. मैंने तो केक खा लिया और आप सबको भी खिलाएंगे. दिल्ली के लोगों ने बड़ी उम्मीदों से इतनी सीटें दी हैं. सब मिलकर काम करेंगे.’’