Delhi Election 2020: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोंडा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अजय कुमार महावर, सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी जय प्रकाश जेपी और मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कपिल मिश्रा के समर्थन में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.


महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि तीस सालों के बाद देश में पहली बार एक पार्टी पूरे बहुमत के साथ सरकार में आई और नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने. केवल पांच सालों में पीएम मोदी ने इस देश के लिए वो काम करके दिखाया जो सालों से लटके पड़े थे. आम आदमी, गरीबों की बात तो सभी पार्टी करते थे लेकिन चुनाव के बाद भूल जाते थे. मोदी सरकार ने आम आदमी, गरीबों का विकास क्या होता है इसकी परिभाषा पूरे देश को सिखाई और पहली बार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचा.


उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान, झुग्गी में रहने वाले हर व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन हुआ. 5 वर्षों में गरीबों को मकान, शौचालय, गैस, बिजली, मुद्रा योजना का लाभ, मजदूरों, छोटे दुकानदारों, किसानों को पेंशन मिला, महिलाओं, युवाओं व समाज के हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम बीजेपी सरकार ने किया. बीजेपी का काम बोलता है लेकिन पांच साल पहले दिल्ली ने जिस केजरीवाल को चुना उसका सिर्फ प्रचार बोलता है.


फडणवीस ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली वालों को सपने दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया. सिर्फ एक काम केजरीवाल ने जरुर किया मोदी जी की योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया. मुख्यमंत्री का काम है केंद्र सरकार की योजनायें जो जनता के विकास के लिए जरूरी है, वो लोगों तक पहुंचाए लेकिन केजरीवाल ने उन्हें लागू होने से रोका. दिल्ली वालों को केजरीवाल सीवर का गन्दा पानी पिला रहे है.


उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने कहा था कॉलोनी की बिजली की तारों को वो अंडर ग्राउंड करवाएंगे लेकिन दिल्ली की गलियों में बिजली की तारें लटकी हुई है जो जानलेवा है, लेकिन केजरीवाल को जनता की जान की कोई परवाह नहीं है. ऐसा कोई काम नहीं है जो केजरीवाल ने कहा और किया, सिर्फ झूठ बोले.


दिल्ली चुनाव में करीब 90 हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात, शाहीन बाग के लिए विशेष बंदोबस्त