नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर महिला की सुरक्षा और सम्मान को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'शिखर सम्मेलन' का वीडियो ट्वीट कर कहा कि आपने संवदेनहीन बयान दिया है.


नड्डा ने ट्वीट किया, "केजरीवाल जी, महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए आप कभी तटस्थ नहीं रहे. आपने यौन उत्‍पीड़न के आरोपों से घिरे अपने नेताओं का बचाव किया. कल आपने 'आप' कार्यकर्ता रहीं सोनी मिश्रा पर जो संवेदनहीन बयान दिया, वह घृणा योग्य है. आपके CM रहते दिल्ली की बहने सुरक्षा की उम्मीद नहीं कर सकती.''





नड्डा ने ट्वीट के साथ शिखर सम्मेलन का वीडियो भी संलग्न है जिसमें एबीपी न्यूज़ की तरफ से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा गया है दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोनी मिश्रा के यौन उत्पीड़न का मुद्दा उठाया है. इसको लेकर अरविंद केजरीवाल का जो जवाब था वह भी इस वीडियो में शामिल है. अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं सोनी मिश्रा कौन है?


इसके बाद एक वीडियो प्ले होता है और उसमें सोनी मिश्रा के बयान को भी दिखाया गया है. जिसमें सोनी मिश्रा कह रही हैं कि उसने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रमेश भारद्वाज के खिलाफ नरेला थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन उससे पहले वह अपने यौन शोषण के खिलाफ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास भी शिकायत करने पहुंची थी. तब अरविंद केजरीवाल ने सोनी मिश्रा से कंप्रोमाइज करने के लिए कह दिया.


बीजेपी इसी को लेकर अरविंद केजरीवाल पर महिला सुरक्षा को लेकर असंवेदनशील होने का आरोप लगा रही है. सीधे-सीधे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अरविंद केजरीवाल को महिला सुरक्षा के मसले पर घेरा है .


सुबह से दूसरा मौका है जब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अरविंद केजरीवाल पर उनके वायदों और दावों को लेकर निशाना साधा है. सुबह जेपी नड्डा ने लोकपाल को लेकर अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा था कि दिल्ली में लोकपाल की नियुक्ति क्यों नहीं हुई?


जेपी नड्डा का अरविंद केजरीवाल पर निशाना, पूछा- कहां है सशक्त जन लोकपाल?