Delhi Election: सोनिया गांधी से मिले राजकुमार चौहान, BJP से कांग्रेस में वापसी की अटकलें तेज
पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हो गए थे. चौहान ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.
नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. चौहान के जल्द ही कांग्रेस में वापसी करने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों का कहना है कि चौहान की सोनिया से मुलाकात के दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा भी मौजूद थे.
शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे चौहान पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हो गए थे. सूत्रों का कहना है कि वापसी करने पर कांग्रेस की ओर से उन्हें मंगोलपुरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. वह इस सीट से कई बार विधायक रहे और 2013 के चुनाव में वह आम आदमी पार्टी की राखी बिड़ला से हार गए थे.
Former Congress MLA from Delhi, Rajkumar Chauhan, who had joined BJP last year, leaves after meeting Congress interim President Sonia Gandhi pic.twitter.com/NanzEXdjAo
— ANI (@ANI) January 15, 2020
दिल्ली में विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होने हैं और 11 फरवरी को मतगणना होगी. पिछली बार बीजेपी ने कुल 70 में से केवल तीन सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि आप ने 67 सीटें अपने नाम की थीं. कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकामयाब रही थी.