Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम के बयान पर सियासत तेज हो गई है. गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने आज एक जनसभा में पूछा कि भारत के टुकड़े करने की बात करने वाले शरजील को पकड़ने के पक्ष में हैं या नहीं?


इस सवाल के ठीक बाद मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि आप उसे (शरजिल) गिरफ़्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी?


केजरीवाल ने कहा, ''शरजील ने असम को देश से अलग करने की बात कही. ये बेहद गंभीर है. आप देश के गृह मंत्री हैं. आपका यह बयान निकृष्ट राजनीति है. आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ्तार करें. उसे ये ऐसा कहे दो दिन हो गए. आप उसे गिरफ़्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी? या अभी और गंदी राजनीति करनी है?''



अमित शाह ने कहा था, ''2 दिन से शरजील इमाम का वीडियो आप देख रहे हैं. भारत के टुकड़े करने की बात इस व्यक्ति ने की है. नरेन्द्र मोदी सरकार ने दिल्ली पुलिस से कहकर इसके विरुद्ध देशद्रोह का मामला दायर कर दिया है. मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि वो इसे पकड़ने के पक्ष में हैं या नहीं?''


बता दें कि शरजील ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान शाहीन बाग और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में भड़काऊ भाषण दिया था. भाषणों में उसे सीएए के मद्देनजर असम को भारत से अलग करने के बारे में बोलते हुए सुना जा सकता है. इसको लेकर शरजील के खिलाफ देशद्रोह और सख्त आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के केस दर्ज किए गए हैं हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.


इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में दिए गए भाषण को लेकर इसी आरोप में अलीगढ़ के थाने में शरजील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में स्नातक, शरजील इमाम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर हिस्टोरिकल स्टडीज से शोध करने के लिए दिल्ली आया था.


कौन बनेगा मुख्यमंत्री: रोहिणी सीट पर AAP, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने एक-दूसरे पर दागे सवाल