Budget 2020: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम बजट 2020 को निराशा वाला बताया है और कहा कि बजट में दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार हुआ. उन्होंने कहा, ''दिल्ली को बजट से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन एक बार फिर दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ. दिल्ली बीजेपी के प्राथमिकताओ  में आता ही नहीं, तो दिल्ली वाले बीजेपी को वोट क्यों दे? सवाल ये भी है की चुनाव से पहले ही जब बीजेपी दिल्ली को निराश कर रही है तो चुनाव के बाद अपने वादे निभाएगी?''


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2020 पेश किया. इस बजट में कई बड़े एलान के साथ टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है. सीतारमण ने करदाताओं को राहत देते हुए कर कानूनों को सरल बनाने के लिए नई वैकल्पिक व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था पेश की है.






इसके तहत 2.5 लाख रुपये तक की आय करमुक्त रहेगी. 2.5 से पांच लाख तक की आय पर पांच प्रतिशत की दर से कर लगेगा, लेकिन 12,500 रुपये की छूट बने रहने से इस सीमा तक की आय पर कर नहीं लगेगा. पांच से साढ़े सात लाख रुपये तक की आय पर 10 प्रतिशत, साढ़े सात से 10 लाख रुपये तक की आय पर 15 प्रतिशत, 10-12.5 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत और 12.5 से 15 लाख रुपये तक की आय पर 25 प्रतिशत की दर से आयकर का प्रस्ताव है. पंद्रह लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत की दर से आयकर लगेगा.


नई कर व्यवस्था


0 से 2.5 लाख रुपये तक- कर मुक्त


2.5 से 5 लाख तक- 5 प्रतिशत


5 से 7.50 लाख तक- 10 प्रतिशत


7.5 से 10 लाख तक- 15 प्रतिशत


10 से 12.5 लाख तक- 20 प्रतिशत


12.5 से 15 लाख तक- 25 प्रतिशत


15 लाख रुपये से ऊपर की आय पर- 30 प्रतिशत


Budget 2020 : बजट से जुड़ी ख़बरें LIVE पढ़ें