नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) के लिए सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी है और दोपहर तीन बजकर 45 मिनट तक 41 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. इस बीच मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के उस ट्वीट पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने महिलाओं से मतदान की खास अपील की है.


केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘वोट डालने ज़रूर जाइये. सभी महिलाओं से खास अपील - जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है. आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें. पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा.’’






उनके इस ट्वीट को महिला एवं बाल विकास मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने ‘महिला विरोधी’ बताया और कहा कि ‘आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते कि वे स्वयं निर्धारित कर सकें कि किसे वोट देना है ?’


अब अरविंद केजरीवाल ने इस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘‘स्मृति जी, दिल्ली की महिलाओं ने किसे वोट देना है, ये तय कर लिया है. और पूरी दिल्ली में इस बार अपने परिवार का वोट महिलाओं ने ही तय किया है. आखिर घर तो उन्हें ही चलाना होता है.’’






दिल्ली में 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. इससे पहले एबीपी न्यूज़ Delhi Election Exit poll के जरिए आपको दिल्ली चुनाव के नतीजों का सटीक अनुमान जानने को मिलेगा. आप एबीपी न्यूज़ के साथ बने रहें.


ABP Exit Poll Delhi Live Updates: दिल्ली के एग्जिट पोल से लगेगा नतीजों का सटीक अनुमान