Exclusive: सीएम केजरीवाल का मनोज तिवारी पर पलटवार, कहा- 'BJP के नेता हनुमान जी का मजाक उड़ा रहे हैं'
Delhi Election 2020: एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे दुख होता है कि हनुमान मंदिर जाने पर इस तरह की बयानबाजी हो रही है.
Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. आज मतदान के दिन भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी में तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है. बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हनुमान मंदिर जाने और पूजा विधि ठीक से नहीं करने का आरोप लगाया.
इन आरोपों को केजरीवाल ने बचकाना बताया. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, ''मुझे दुख होता है कि इस तरह की बयानबाजी हो रही है. मैं एक टीवी कार्यक्रम में गया था वहां मुझसे एंकर ने पूछा कि आपको हनुमान चालीसा आता है. मैंने उनको प्यार से सुना दी. उसके बाद बीजेपी वाले चिढ़ गए, मेरा, हनुमान और हनुमान चालीसा का मजाक उड़ा रहे हैं. मैं कल मंदिर गया तो उन्होंने कहा कि मैंने मंदिर को अपवित्र कर दिया, अशुद्ध कर दिया. मंदिर को धोना पड़ा. ये क्या है.''
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ''हनुमान जी सभी के हैं. वो भी मंदिर गए मैंने तो मजाक नहीं उड़ाया. सभी को मंदिर जाना चाहिए. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी को, बीजेपी वालों को भी भगवान आर्शीवाद दें.''
दरअसल, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 6 फरवरी को अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो साझा किया और इसके साथ लिखा, ''देखिये, चुनावी हनुमानभक्त केजरीवाल का सच...जिन हाथों से जूते उतारे, उन्हीं हाथों से फेंकी बाबा पर फूलों की माला!''
इसी वीडियो को मनोज तिवारी ने आज फिर शेयर किया और लिखा- देखिये, चुनावी हनुमानभक्त केजरीवाल का सच... जिन हाथों से जूते उतारे, उन्हीं हाथों से फेंकी बाबा पर फूलों की माला! अपमान आप करे हैं हिंदू धर्म का अरविंद केजरीवाल..video तो आप का ही है.''
केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के निकट प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को पूजा की थी. केजरीवाल ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उनके ‘हनुमान चालीसा’ पढ़ने से बीजेपी नेताओं को दुख पहुंचा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार फरवरी को दिल्ली में चुनावी रैली में कहा था, ‘‘अब केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में आप औवेसी को भी यह पढ़ते हुए देखेंगे. निश्चित रूप से ऐसा होगा.''
दिल्ली चुनाव: स्मृति ईरानी ने केजरीवाल के ट्वीट को बताया 'महिला विरोधी', अब CM ने किया पलटवार