Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली चुनावी रैली को संबोधित किया और बीजेपी-आम आदमी पार्टी पर नफरत फैलाने के आरोप लगाए. उन्होंने जंगपुरा में कहा कि कांग्रेस के बारे में झूठ बोल कर पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल ने सत्ता हासिल की. नफरत के माहौल से पीएम मोदी को फायदा है लेकिन देश को नहीं. विकास के लिए नफरत मिटाना जरूरी है.


जंगपुरा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह का परिचय कराते हुए राहुल गांधी ने कहा, इन्होंने पाकिस्तान में जाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया और जेल गए. राहुल गांधी ने पूछा कि, क्या कोई बीजेपी नेता पाकिस्तान जाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा सकता हैं?


राहुल गांधी ने कहा, ''हमारे इतिहास में नफरत की जगह नहीं है, हमारा देश प्रेम वाला देश है; वे (बीजेपी) धर्म की बात करते हैं लेकिन कोई धर्म हिंसा की बात नहीं करता है. पीएम मोदी और आरएएस का यह किस तरह का ‘‘हिंदू धर्म” है, हिंदू धर्म सभी को साथ लेकर चलने की बात करता है.''


राहुल गांधी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह बताने को तैयार नहीं हैं कि कितने युवाओं को रोजगार मिला है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर सरकारी उपक्रमों को बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ताजमहल भी बेच सकते हैं. राहुल ने कहा, ''केन्द्र सरकार अडानी और अंबानी के लिए है, यह सरकार सिर्फ 15 लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए है.''


राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वह दो करोड़ नौकरियां देंगे, उन्होंने इसके लिए क्या किया, केजरीवाल ने बेरोजगारी से निपटने के लिए क्या किया? विश्वविद्यालयों, कॉलेजों से स्नातक कर निकल रहे युवा डरे हुए हैं कि उन्हें नौकरी मिलेगी या नहीं, यह आपके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का दोष है.


दिल्ली में छह फरवरी को चुनाव प्रचार थमेगा और आठ फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी.


पीएम मोदी का CM केजरीवाल पर निशाना, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों को 8 फरवरी को सजा दें